भविष्यवाणी १३

उन्हें बता मेरे बच्चे, मेरे खातिर उन्हें बता!

जनवरी २४, १९९८ को श्रद्धेय एलीशेबा एलियाहू को दिया गया

यह भविष्यवाणी १०५ से लिया गया है और याहुवे ने हर भविष्यवाणी से पहले इसे रखने को कहा है: एलिशेबा मैंने तुझे बहुत पहले ही, जब यह मिनिस्ट्री बना भी न था, बता दिया था की इस मिनिस्ट्री को किसी पुरुष या स्त्री के नाम से नहीं बुलाया जायेगा। मैंने तेरी आत्मा में यह डाल दिया था क्योंकि यह सब कुछ न तो तेरे हाथों से न ही तेरे शब्दों से बना है। बल्कि यह याहुवे (याहवे:) के मुँह से जन्मा है। यह मिनिस्ट्री याहुशुआ (येशु मसीह), तुम्हारे मसीहा के मुँह से जन्मा है। यह मिनिस्ट्री रुआक हा कोडेश (पवित्र आत्मा) जो तुम्हारी ईमायाह (स्वर्गीय माता) है, के मुँह से जन्मा है। अगर यह तेरे मुँह से निकला होता तो कब का विफल हो जाता। यह मिनिस्ट्री शेकिनयाह महिमा (SH’KHINYAH GLORY) की वह हवा जो पूरे विश्व में बहती है, वह पुनर्जीवित करनेवाली पवित्र हवा, से उत्पन्न हुआ है। यह तेरे सासों से नहीं जन्मा अथवा विफल हो जाता। (यशायाह ४२:८)

जुलाई २०१० में याहुवे परमेश्वर ने २ इतिहास से यह निम्नलिखित हर भविष्यवाणी से पहले जोड़ने को कहा: २ इतिहास ३६:१६ — “परन्तु वे परमेश्वर के दूतों को मज़ाक में लेते, उनके वचन को तुच्छ जानते, और उनके नबियों की हंसी उड़ाते थे। अत: याहुवे अपनी प्रजा पर ऐसे क्रोधित हुए कि बचने का कोई उपाय न रहा”।

* * * * * * *

आज दिनांक १ जनवरी १९९८ के दिन मैं अपने दोस्त शेरॉन के साथ प्रार्थना कर रही थी। मैं उसे जिब्राईल के बारे में बता रही थी और कह रही थी की कैसे मैं आज भी उस दर्शन को देख सकती हूँ (याद करके) जब जिब्राईल तुरही को अपने होंठों में लगाकर तैयार है, सिंहासन पर विराजमान पिता याहुवे के निर्देश मिलते ही उससे फूंकने के लिए।

फिर उसने (शेरॉन) कहा, “ओह एलीशेबा तुमने वह देखा है?” और जब मैं उसको जवाब देने की कोशिश कर ही रही थी, तो उसी समय पूरे वेग के साथ मेरे जबान से पवित्र अन्य भाषा निकालने लगे! पर वे अलग थे, वे तीव्र अन्य भाषा थे; मेरे गालों पर गर्म आंसुओं का बहना शुरू हो गया था। फिर रुआक हा कोडेश ने मुझे याहुशुआ का दर्शन दिया। वे जमीन पर घुटने टेके हुए थे। वे जिब्राईल की तरफ मुड़े हुए थे और अपने चेहरे को हाथों से ढक कर रो रहे थे। बहुत ज्यादा स्र्दन कर रहे थे। वे बोले और मैं उनके वचन सुन पा रही थी। वह स्र्दन मेरे अंदर से निकल रही थी मानो वे मेरे माध्यम से रो रहे हों। उन आंसुओं को मैंने अपने चेहरे पर सूखने दिया, वे बहुत गर्म थे। मुझे जैसे पता था ये शारीरिक आँसू नहीं है बल्कि याहुशुआ के आँसू हैं। मैं आज भी उन्हें अपने चेहरे पर एहसास कर पाती हूँ मानो वे मेरे गालों पर सुखकर वही छप गए हों।

यह वे शब्द हैं जो रुआक हा कोडेश मेरी आत्मा में दोबारा डाल रही है। क्योंकि मुझे आदेश है, “उन्हें बता मेरे बच्चे, मेरे खातिर उन्हें बता”। जनवरी २४, १९९८ को इस बच्ची, योद्धा, और याहुशुआ हा मशीहाख़ की दुल्हन को दिया गया।

* * * * * * *

हालांकि मैं आनंदित हूँ इस बात पर की मैं अपने बच्चों को इस दुष्ट संसार से वापस लेने आऊँगा, अपनी दुल्हन को कंधों पर उठाकर घर ले जाऊंगा, मैं रोता हूँ और स्र्दन करता हूँ क्योंकि मैं दो भागों में बट गया हूँ। कितने सारे पीछे छूट जाएंगे, बहुत सारे लोग जो खुद को मेरे बताते हैं उनमें मेरी आत्मा नहीं है। वे पीछे रह जाएंगे महशक्तिशाली परमेश्वर याहुवे के क्रोध के आग को झेलने के लिए! उन्हें बता मेरी बेटी, मेरे लिए उन्हें बता। उन्हें सचेत कर। बहुत लोग इस भविष्यवाणी को सुनेंगे और इसका पालन करेंगे। मैं उन गिरजाघरों के लिए रोता हूँ जो खचाखच भरे हुए हैं और लोग घुसने के लिए कतार लगाते हैं।

लेकिन इन गिरजाघरों में मेरी रुआक हा कोडेश (पवित्र आत्मा) की उपस्थिति नहीं है। यह खुद को मेरे अपने कहते हैं, पर वे मुझे नहीं जानते। वह ढोंगियों का गिरजाघर है। उन्हें बता मेरे बच्चे; मेरे खातिर उन्हें बता की वे अगर पश्चाताप नहीं करेंगे तो पीछे रह जाएंगे महशक्तिशाली परमेश्वर याहुवे के क्रोध के आग को झेलने के लिए! कितनी दुखद बात है। उन्हें बता मेरे बच्चे; मेरे खातिर उन्हें बता की याहुशुआ हा मशीहाख़ जल्द आ रहे हैं! मैं उन पतियों के लिए रोता हूँ जो अपने अविश्वासी पत्नियों को छोड़ेंगे। मैं उन पत्नियों के लिए रोता हूँ जो अपने अविश्वासी पतियों को छोड़ेंगे। मैं रोता हूँ क्योंकि उन्होंने कोशिश की पर उनके अविश्वासी जीवन साथियों ने नहीं सुनी।

उन्हें बता मेरे बच्चे; मेरे खातिर उन्हें बता क्योंकि मैं बहुत ही जल्द आ रहा हूँ। मैं उनके लिए रोता हूँ जो समझते हैं की मैं उनसे नफरत करता हूँ। फिर भी मैंने उन्हीं के पापों के लिए अपना जीवन त्याग दिया और उन्हीं के लिए फिर जाग उठा। तुझे ऐसा लगेगा की कुछ गिने-चुने लोग ही तुझे सुन रहे हैं और कई लोग सुनने से ज्यादा अपने कानों को बंध करना पसंद करेंगे। पर कुछ भी नहीं बदला है। क्या उन्होंने मेरे साथ भी ऐसा ही नहीं किया? क्या वह सिर्फ देखते नहीं रहे जब मुझे कलवरी में क्रुश पर चड़ाया गया? क्या वही लोग जिन्होंने मुझे आश्चर्य कर्मों को करते देखा, चिल्लाकर मुझे शूली पर चड़ाने की मांग नहीं की? जब की मैं केवल उनके लिए और तुम्हारे लिए आशीष बनना चाहता था, और मैं मरा तुम्हें शैतान के चुंगल से अनंत के लिए छुड़ाने के लिए।

फिर भी कितने ही जुबान है जो मुझे गालियां देते हैं, मुझे नकारते हैं, मेरी अवज्ञा करते हैं, मेरा तिरस्कार और अपमान करते हैं? तू एक ऐसी आवाज है जो जंगल में चिल्ला रही है; तुझे ऐसा लगेगा मानो तेरे कानों में तेरी ही आवाज की गूंज सुनाई दे रही है। पर वह तेरी आवाज की गूंज नहीं है, बल्कि मेरी आवाज की गूंज हैं जो यह दुनिया सुनेगी तेरे जुबान से निकलते हुए, जिसे मैंने नियुक्त और अभिषेकित किया है, तेरे अपने वचन नहीं मेरे वचनों को बोलने के लिए।

तूने और तेरे जैसे दूसरों ने, जिन्हें मैंने नियुक्त और अभिषेकित किया है मेरे वचनों को बोलने के लिए, बहुत बड़ी कीमत दी हैं और बहुत बड़ा बलिदान दिया है। और तुम्हारा पुरस्कार भी महान होगा। क्योंकि तुमने मेरे लिए जो कुछ भी त्यागा है वह पुरस्कृत हुए बिना नहीं रहेगा। जो भी पीड़ा और कष्ट तुमने सहे हैं, वह पुरस्कृत हुए बिना नहीं रहेगा। तुमने मेरे नाम के लिए जो भी कष्ट सहा है, मैं तुम्हें इस धरती पर ही नहीं परंतु सदा के लिए स्वर्ग में भी पुरस्कृत करूंगा। उन्हें बता मेरे बच्चे; मेरे खातिर उन्हें बता क्योंकि मैं बहुत जल्द आ रहा हूँ।

मैंने उनके लिए बहुत सारी आशिशें सुरक्षित रखी है जो सेवा और आज्ञा पालन करते हैं, जो दशमांश देते हैं, जो पवित्र हैं और मेरी आराधना करते हैं। उन्हें बता मेरे बच्चे; मेरे खातिर उन्हें बता क्योंकि मैं बहुत जल्द आ रहा हूँ। मैं तुझे बता रहा हूँ की इस भविष्यव्यापी गूंज को पूरी दुनिया सुनेगी। और वे एक महिला को बोलते हुए नहीं बल्कि महा शक्तिशाली परमेश्वर याहुवे को बोलते हुए सुनेंगे। वे इसको कई आवाजों में सुनेंगे और वह कई आवाज मेरी ही आवाज की गूंज होगी।

अविश्वासी भी मेरी आवाज को सुनने को मजबूर हो जाएंगे। क्या तुझे दूर से एक गूंज नहीं सुनाई दे रही है? भले ही वह अपने कानों को बंद कर लें, वे फिर भी मुझे बोलते हुए सुनेंगे। यह उनकी मर्जी है की वह मेरी बातों को मानें; पर मैं उन्हें मजबूर करूंगा की वह मुझे सुनें। दुश्मनों के नफरत, क्रोध, अस्वीकृति, और धमकियों से मत डर। जिस तरह इस संसार ने मुझसे नफरत किया उसी तरह तुझसे भी करेंगे और उन सभी से जो असल में मेरे हैं। उन्हें बता मेरे बच्चे; मेरे खातिर उन्हें बता ताकि अभी भी मेरे नाम और रक्त के सामर्थ्य से आत्माओं को शक्तिशाली याहुवे के कोप से छुड़ाया जा सके जो इस संसार पर जल्द ही बरसने वाला है। पहले मैं अपने बच्चों को बड़े प्यार से घर ले जाऊंगा! मुझे पता है कौन मेरे हैं; जिनके भीतर मेरी आत्मा है उनके पास पहले से ही अदृश्य पंखे हैं उड़ने के लिए।

उन्हें बता मेरे बच्चे; मेरे खातिर उन्हें बता क्योंकि मैं बहुत जल्द आ रहा हूँ। जिन्हें मैं अपने बच्चे कहता हूँ, वे मुझे सुन कर मेरी आवाज को पहचान लेंगे। जो मेरे बच्चे नहीं पर ढोंगी कलिसिया के हैं, अपने कानों को बंद कर कहेंगे, “चले जाओ”। हमें नहीं सुनना तू क्या कहती है। जब मेरी भविष्यवाणी यथार्थ में पूरी होगी तब भी वह तुझे उस चीज को करवाने का दोष देंगे। क्योंकि तूने उसे बोला है और जो तू दूसरों के लिए भविष्यवाणी देती है वह शीघ्र पूरी हो जाति है।

यह दुनिया मेरे बच्चों को कभी गले नहीं लगाएगी। यह दुनिया पाप से ग्रसित है और मेरे नाक में दुर्गंध है। अमरीका में पाप की दुर्गंध और यहाँ और दुनियाभर के नेताओं के पाप की दुर्गंध मेरे लिए असहनीय है। और मैं इस दुर्गंध से आजाद हो जाऊंगा। इसलिए मैं अपने बच्चों को सुरक्षित घर ले जाने शीघ्र आ रहा हूँ। उसके पश्चात याहुवे का दंड इस संसार पर ऐसे गिरेगा जैसे इससे पहले कभी सपने में भी न सोचा गया था और न फिर कभी ऐसा होगा। और इस अविश्वासी धरती पर वह सब होगा। लेकिन मेरे आने के समय अगर यह दुनिया तुझे गले लगा रही होगी तो यह जान ले और सावधान हो जा, तू मेरा बच्चा नहीं है। तू शैतान की अमानत है और तेरा नाम उद्धार किए हुओं के शीर्षक के नीचे मेमने के जीवन के पुस्तक में नहीं लिखा है। तू केवल शक्तिशाली परमेश्वर याहुवे के दंड और क्रोध का भागी है! तू नर्क को देखेगा।

एक मेमने का जीवन का पुस्तक है जो इस संसार के उत्पत्ति से पहले लिखा गया था, और मुझे पूर्वज्ञान था की किनका नाम लिखा जाएगा और किस शीर्षक के नीचे। वहाँ केवल तीन शीर्षक है। जो उद्धार पाएंगे… जिनके नाम मिटाए जाएंगे… जो शापित हैं… तेरा नाम इन्हीं तीन किसी शीर्षक के नीचे लिखा गया है। जिनके नाम उद्धार पाने वालों के शीर्षक में लिखा है, उनके भी नाम मिटाए जा सकते हैं, और अगर मिटाया गया है तो तूने याहुवे पिता के अच्छाई को जाना लेकिन फिर भी इस संसार के खुदा और उसकी वासनाओं का गुलाम बनने का निर्णय लिया, और तूने मुझे पीठ दिखाकर केवल मुझे अपना मन और जीवन देने का ढोंग किया। मुझे इस बात का पूर्वज्ञान था की तू किन विकल्पों को चुनेगा, क्योंकि मैं हर बुद्धि और ज्ञान का परमेश्वर हूँ, मैं कभी किसी बात पर आश्चर्यचकित नहीं होता।

याद रख: जो भी, जिसे भी तो सबसे ज्यादा प्रेम करता है वही तेरा खुदा है। Mick Jagger को यह दुनिया गले लगाकर प्रशंसा करती है पर वह अन्य खुदा को पूजता है, वह जो दुष्टता का खुदा है। और भले ही मैंने उसे दौलत और शोहरत पाने की अनुमति दी है, उसे बस इतना ही मिलेगा क्योंकि उसने बहुत पहले नर्क को अपनी आत्मा बेच दी है। वह अब केवल दूसरों को वहाँ साथ लेकर जाना चाहता है जहां वह खुद जा रहा है। बहुत सारे रॉक स्टार्स जैसे की उन्हें कहा जाता है, ओर यह नाम (rock) भी शैतान मेरी खिल्ली उड़ाने के लिए उपयोग करता है क्योंकि उसे पता है की केवल एक ही जीवंत चट्टान (रॉक) है, और वह मैं हूँ, तेरा प्रभु याहुशुआ हा मशीहाख़। यह जान ले की रॉक संगीत जीवंत चट्टान से नहीं आया है! रॉक स्टार्स के अंदर जीवंत चट्टान की आत्मा नहीं है। उन्होंने अपने आत्मा को दौलत और शोहरत के लिए बेच दिया है। शैतान के साथ संधि किया है, जिसे मैं बड़े आराम से तोड़ सकता हूँ और कई बार तोड़ता हूँ। वह अभी भी पश्चाताप कर, मन फिराव कर सकते हैं और अपने पापों को मेरे कलवरी में बहे लहू से धो सकते हैं।

मनोरंजनकारियों, तुमने अपनी आत्मा बेच दी है। तुम्हें हर पवित्र चीज और मेरे नाम को धिक्कारने के पैसे मिलते हैं तुच्छ सांसारिक प्रसिद्धि और दौलत के लिए। फिर भी तुम स्वर्ग के लिए प्रवेश नहीं खरीद सकते। इस दुनिया के दौलतमंद और प्रसिद्ध शक्तिशाली परमेश्वर याहुवे के नजरों में दौलतमंद और प्रसिद्ध नहीं हैं। तुम लोग कंगाल हो, फिर भी तुम्हें पता नहीं है। तुम जीवन की रोटी के लिए भूखे हो, फिर भी तुम्हें नहीं पता। तुम प्यास से मर रहे हो जीवंत जल के बिना, फिर भी तुम्हें नहीं पता। तुम नंगे हो और तुम्हें ढकने के लिए कुछ नहीं, फिर भी तुम्हें नहीं पता। तुम नर्क की ओर चल रहे हो, फिर भी तुम्हें नहीं पता। तुम सांसारिक संसाधनों से धनी हो पर आध्यात्मिक धन में दरिद्र हो। तुम्हारे पैसे वह कभी नहीं खरीद सकते जो मैंने अपने बच्चों को निशुल्क दिया है। मेरे बच्चें मेरे लिए काम करते हैं और अपने जीवन में मुझे सबसे पहले रखते हैं, मेरे लिए पवित्र जीते हैं, और मेरे लिए गवाही देते हैं, मेरे लिए पीड़ा सहते हैं। मेरे बच्चें दशमांश दान करते हैं, चढ़ावा देते हैं, उन पादरियों की मदद के लिए जिन्हें मैंने निर्देश दिया है मेरे काम करने के लिए, और उस काम के लिए उनको पवित्र दशमांश और चढ़ावा का मदद लेने के लिए कहा है।

इसी कारण मैं उन्हें निर्णय के दिन दंड नहीं दूंगा। मेरे बच्चें पवित्रता के लिए खड़े होने से नहीं डरते। वे सैमलैंगिकता, गर्वपात, अश्लील साहित्य और फ़िल्में, और हर तरह के पाप के वीरुध बोलते हैं। क्या मैंने फरीसीयों से भी इतना प्यार नहीं किया की मैं उन्हें सतर्क करूँ? क्या तुम्हें उससे और भी ज्यादा नहीं करना चाहिए? क्या मैंने मूसा को दुष्ट फिरौन के पास चेतावनी देने के लिए नहीं भेजा? क्या तुम्हें उससे और भी ज्यादा नहीं करना चाहिए? मेरे बच्चों जान लो की मैंने तुम्हें उन्हीं इनामों का वचन दिया है जो यह पादरी स्वर्ग में प्राप्त करेगी लोगों की सहायता करने, आत्माओं को मेरे पास लाने, प्रार्थना करने, शिक्षा देने, बंदियों को मेरे नाम में छुड़ाने के लिए। दुष्टता के खिलाफ बोलने और मेरे भविष्यवाणियों को बोलने के लिए।

उनके लिए वही खजानें सुरक्षित है जो सहायता करते हैं, प्रोत्साहन देते हैं, और प्रार्थना करते हैं इन प्रेरितों, भविष्यवक्ताओं, प्रचारकों, पादरियों, शिक्षकों के लिए जो मेरे नाम से बंदियों को मुक्त करातें हैं, मेरे महिमा के लिए। वे भी उन्हीं इनामों के योग्य होंगे जो स्वर्ग में उनके लिए संग्रहित है।

मैं तुम्हें ताड़ना देता हूँ, उन्हीं सेवकाइयों में अपने बीज लगाओ जहां पूर्ण सत्य का प्रचार किया और शिक्षा दिया जाता है। इन पादरियों के लिए प्रार्थना करो, उनकी सहायता करो। मैं मनुष्य निर्मित लाइसेंसों की बात नहीं कर रहा हूँ जिसे यह दुनिया आध्यात्मिक परिचय पत्र मानती है। बहुत सारे पादरियों के पास यह है और उनके पास बड़े-बड़े गिरजाघर भी है, पर वे उन्हें लोगों को गुमराह करने के लिए उपयोग करते हैं। केवल शक्तिशाली परमेश्वर याहुवे अभिषेकित करता है, मनुष्य नहीं।

क्योंकि मुझे एक मर्द या औरत के आत्मिक अवस्था के बारे में पता है, मुझे पता है की वह एक आध्यात्मिक अगुआ बने के लायक है या नहीं। फिर एक बार इंसान भगवान बनने की कोशिश कर रहा है। बहुतों को बुलाया गया है पर उसमें से कुछ ही को मैं चुनूँगा। तो शैतान को तुझे ठगने मत दे। तुझे जिम्मेदार ठहराया जाएगा अगर तू दशमांश और चढ़ावा ऐसे गिरजाघर को दे रहा है जहां तुझे पता है की याहुशुआ के असल सुसमाचार को नहीं सिखाया जाता। अगर वह पादरी गलत शिक्षा दे रहा है और दूसरों को गुमराह कर रहा है और तू उसे अपने दशमांश और चढ़ावा से सहायता कर रहा है तो तुझे इसे पड़ते हुए अपराधबोध अनुभव होगा, और तुझे पता होगा मैं खुश नहीं हूँ। क्योंकि तूने ऐसा करके दुशमन को मेरे बच्चों को हराने में मदद की है।

मैं खुश होता हूँ जब तू उन्हें दशमांश और चढ़ावा देता है जो रोज मेरे लिए अपने जीवन को न्यौछावर करते हैं। जो रोज मेरे और लोगों के खातिर सेवक बनते हैं। प्राय उन्हें पवित्रता के लिए खड़े होने और मेरे संदेशों को सुनाने के बदले गालियां, धिक्कार, नफरत मिलती है।

ऐसे कई प्रचारक/पादरी सारे आर्थिक बोझ को खुद ही उठाते हैं। कहाँ हैं मेरे बच्चे जिन्हें मैंने आशीषित किया है? क्यों तुम सख्त, सूखे, अनुपजाऊ जमीन पर बीज बोते हो? क्यों तुम प्रार्थना कर नहीं पूछते हो की मुझे कहाँ मेरे पवित्र दशमांश और चढ़ावा को बोना चाहिए? हाँ, मैंने शैतान के नकली पादरियों का खुलासा किया है जो मेरे पवित्र दशमांश और चढ़ावा को चुराकर मुझे लूटते हैं और खुद के लिए उन्हें खर्च करते हैं। भेड़ के भेष में आए भेड़ियों का खुलासा किया जा रहा हैं, और वे शक्तिशाली परमेश्वर याहुवे, जिनको उन्होंने लूटा है, के सामने खड़े होंगे फैसले के दिन! और हाय उनका क्या ही हश्र होगा।

प्रार्थना कर की मैं तुझे शैतान के जालसाजों के बदले असली की पहचान दूँ। मेरा एक लोभी चेला था, जो नर्क का पुत्र था, पर उसका मतलब यह तो नहीं के मेरे सारे चेले गद्धार थे? आज वही बात लागू होता है। तुमने मुझसे पूछा है, “क्यों मैं आशीषित नहीं होता अपना आय का दस प्रतिशत देकर भी?” मैं तुझे बताता हूँ, क्योंकि तू सख्त मिट्टी में बो रहा है जहां गलत शिक्षा दी जाति हैं और दूसरों को गुमराह कर उन्हें नर्क के गर्त की ओर धकेला जाता है। आज ही पश्चाताप कर! अगर तू मेरे बच्चा है पर दशमांश और चढ़ावा नहीं दे रहा तो तू मेरे आज्ञा का पालन नहीं कर रहा है। तो फिर तू क्यों कहता है की तू मुझे प्रेम करता है जब तू मेरी आज्ञा का पालन नहीं कर रहा? आज ही पश्चाताप कर! ताकि तुझे उसी तरह आशीषित कर सकूँ जिस तरह ब्रेड और मछली वाली आश्चर्य कर्म में मैंने किया था। ताकि तेरे प्रार्थनाओं का शीघ्र जवाब मिले।

मेरे कुछ बच्चों को मैं अभी यह कहते सुन पा रहा हूँ, “अरे नहीं मैं अपने पैसे किसी मिनिस्ट्री को नहीं दूंगा/दूँगी, मैं दशमांश देने में विश्वास नहीं करता/करती” और अन्य कहते है, “मैं मिनिस्ट्री को देता/देती हूँ, मुझे (ऐसा करना) पसंद नहीं है और मैं मानता/मानती हूँ की मैं अनिच्छापूर्वक देता/देती हूँ और मैं ज्यादा नहीं देता/देती पर देता/देती हूँ”। पहले समूह वालों को जो खुद को मेरा कहते हैं, मेरे जवाब यह है। खुद को परख ले, क्योंकि अगर तू याहुवे के वचन को नहीं मान रहा है तो कैसे बोल सकता है की मेरी रुआक हा कोडेश (पवित्र आत्मा) तुझमें है? तू कैसे कह सकता है की तू मुझे प्रेम करता है जब तू मेरी आज्ञा का पालन नहीं करता? वे जो कंजूसी के साथ और अनिच्छापूर्वक देते हैं, मैं तुझे कहता हूँ, मैं भी तुझे बदले में कंजूसी और अनिच्छा से दूंगा।

तू जिस मांप और मनोभाव से देगा, मैं तुझे वापस उसी मांप और मनोभाव से दूंगा। सो तुझे जवाब मिल गया है। जब मैं तेरे प्रार्थनाओं का जल्द जवाब नहीं देता, तुझे अब पता चल गया है क्यों। जब तुझे लगता है की तेरे पॉकेट में छेद है, और नाश करने वाला तेरे सारे बीजों (पैसों) को खा जाता है ताकि तेरे पास पर्याप्त न बचे अपने देनदारों को देने के लिए, तुझे अब पता चल गया है क्यों। वह धन जो याद से 10 प्रतिशत दशमांस दिये बिना संचय किया जाता है, उस धन पर श्राप पड़ता है। दशमांस के ऊपर/अलावा जो दिया जाता है वह चड़ावा होता है। जब तुझे लगता है की तेरे जीवन में जो भी गलत घटित हो सकता है वह हो रहा है, तुझे अब पता चल गया है क्यों।

तूने याहुवे को लूटा है! मलाकी 3 नहीं बदलेगा। इस संसार के विख्यात प्रचारक लोग हर समय सत्य नहीं बोलते हैं पर जो वे बोलते हैं उसको परख लिया कर; क्या वे जो कह रहे हैं वह याहुवे के वचन से मेल खाता है यह वह उसे तोड़-मरोड़ कर याहुवे के वचन के अनुरूप बना रहे हैं या इंसानी सिद्धांतों के अनुरूप बना रहे हैं? तेरे दशमांश और चढ़ावा, चाहे वह कितना ही बड़ा बलिदान क्यों न हो, मेरे लिए पवित्र नहीं है अगर तू उसे शैतान के राज्य में बो रहा है! और तू ऐसा तब करता है जब तू ऐसे लोगों की सहायता करता है जो गलत शिक्षा देते हैं, मानव-निर्मित सिद्धांतों को सिखाते हैं, इसके बजाई के वे याहुवे के पवित्र वचन को सिखाए जो कभी झूठ नहीं हो सकता। मैं वह वचन हूँ जो शरीर धारी बना! अब तू उन बातों के लिए जवाबदेही हैं जो बात तुझे पहले नहीं पता थी या तुझे सिखाया नहीं गया था।

आज ही पश्चाताप कर!

मैं स्वर्ग से पैसों की बारिश करवा सकता हूँ पादरियों के जरूरतों को पूरा करने के लिए, फिर भी मैंने ऐसा करने का निर्णय नहीं लिया क्योंकि मैं चाहता हूँ की तू इस आशीष का भागीदार बने याहुशुआ के काम में मदद के लिए अपने 10% दशमांश और चढ़ावा देकर। तुम में से बहुत यह सोचते हैं की दशमांश टैक्स चुकाने के बाद देना चाहिए, अपने सारे बिल भुगतान करने के पश्चात, पर मलाकी 3 को ध्यान से पड़ और तू पाएगा की तुझे सर्वप्रथम (उत्तम) भाग देना है, बचा-कूचा नहीं। पश्चाताप कर, तुझे पहले पता नहीं था लेकिन अब जो तू जानता है उसके लिए जवाबदार है। तुझे तब पता चलेगा तू असल में मेरा है जब तेरे अंदर दशमांश देने की इच्छा होगी और तू और भी उत्साहित होगा जब यह संदेश तेरी आत्मा में प्रवेश करेगी। जब तू दशमांश देता है तू केवल अपने लिए ही स्वर्ग में आशिशें संग्रहीत कर रहा होता है जो जरूरत के समय जारी किया जाता है और तुझे अपने प्रार्थनाओं का तुरंत जवाब मिलता है। मुझे परख और पता कर की क्या मैं ऐसा खुदा हूँ जो झूठ बोलता है। मलाकी 3 पड़ और फिर मेरी परीक्षा लेकर देख।

क्योंकि मुझे पता है की ज्यादातर लोग उसे नहीं पड़ेंगे, मैं अपने सेविका से कहूँगा की वह यहाँ रुके और तुम्हारे लिए टाइप करे। ध्यान रख की शैतान ने तुम लोगों को ठगा है तुम्हें यह यकीन दिलाकर की सभी पादरियों को रोल्स रॉय्स की सवारी करनी चाहिए, उनके पास प्राइवेट हवाई जहाज होना चाहिए, और उनके जेब सोना-चाँदी से भरे होने चाहिए। जो पादरी ऐसा करते हैं वे उन पादरियों से दशमांश और चढ़ावा लूटते हैं जिनको इसकी जरूरत है और जिनको मैंने अपने लोगों से कहा है की उन्हें अपने दशमांश और चढ़ावा दें। मैं क्यों इस बात को इस भाविष्य-सूचक संदेश में बोल रहा हूँ? यह इसलिए क्योंकि तुम इन सच्चाइयों को धनी सेवकाइयों में नहीं सुनोगे, वे इंसान को नाराज़ करने से बहुत डरते हैं। वे तुम्हें सावधान नहीं करेंगे की भेड़िए किधर हैं। वे पाप को पाप नहीं कहेंगे, की याहुवे नहीं बदले हैं, बल्कि इंसान बदला है। यह दौलतमंद पादरियाँ अविश्वाशियों के पैसे लेते हैं और वे इतना तक कहना जरूरी नहीं समझते की उन्हें प्रायश्चित करना चाहिए क्योंकि वे नर्क की ओर अग्रसर हैं।

जिन पादरियों को मैं तैयार कर रहा हूँ वे मेरे वचन को बोलेंगे; उनके पास सांसरिक धन-संपत्ति नहीं हैं की उन्हें उसे खोने का डर हो। परंतु इस अंत काल में उन्हें तुम्हारी सहायता की भी जरूरत है। यह पादरियाँ ऐसे साहसी होंगे जैसे यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला था। मेरे बहुत सारे बच्चें यह सोचते हैं की, क्योंकि धनी और प्रसिद्ध पादरियों के गिरजाघर खचाखच भरें हैं, लोग लाइन लगाते हैं घुसने के लिए, और वे टीवी और रेडियो में काफी लोकप्रिय हैं, तो निश्चय ही उनके वहाँ दिये गए दशमांश, उनके मुकाबले जो मेरे काम करते हैं पर विख्यात नहीं हैं या जिनके पास वह सांसरिक संपत्ति नहीं है जो ऊपर बताया गया है, ज्यादा फल देगा। मेरे वफादार पादरियाँ खुद अपने पैसों से अपने सेवकाइयों को चलाते हैं। वे मुझ पर भरोसा रखते हैं की मैं लोगों के दिलों को छूऊँगा की वे इस छोटे सेवकाइयों में अपने बीज बोएं। मैंने इस सेविका को जवाब दिया है जब उसने मुझे पूछा था की क्यों मैंने उन मछलियों को नहीं भेजा है जिनके मुंह में सोने के सिक्के हों। शक्तिशाली परमेश्वर याहुवे यह कहता है मेरे सारे सेवकों और पादरियों को जिन्होंने यही सवाल पूछा है। मैंने उन्हें भेजा है, मैंने उन्हें देने को कहा है, पर वे मेरी आज्ञा नहीं मानते हैं।

इसलिए मैं आज्ञाकारी सेवकों को खड़ा करूंगा जो उपजाऊ, आत्माओं को जीतने वाले सेवकाइयों में अपना बीज बोयएंगे। हाँ इस सेवकाइ (AMW) के लिए भी क्योंकि मजदूर मेहनताना का हकदार होता है। हर कोई ऐसा क्यों सोचता है की कोई अगर सांसारिक नौकरी कर रहा है तो उन्हें उस मेहनत के पैसे मिलने चाहिए। लेकिन जब वह इंसान मेरे लिए काम करता है और उससे भी ज्यादा मेहनत करता है, क्योंकि एक पादरी जागते हुए हर वक्त काम करता है और हर दिन काम करता है, फिर भी बहुत कम लोग सोचते हैं की उन्हें मेहनताना मिलना चाहिए। क्या वे हकदार नहीं हैं? दशमांश उसी काम के लिए है। क्या मैंने आदेश नहीं दिया था की पहला दशमांश पुजारी हारून के लिए होगा? पूरे मलाकी 3 को पड़ और मुझे आग्रह कर की मैं तुझे सिखाऊँ की क्यों इसमें आशीष मिलता है, केवल उस मिट्टी के लिए नहीं जहां बीज बोया जाता है पर उसके लिए भी जो उसे बोता है। तुम जो इसे अभी पड़ रहे हो मेरी रुआक हा कोडेश (पवित्र आत्मा) तुम्हें अपराधबोध करा रही है और तुम्हें बता रही है की तुम आज्ञाकारी हो या नहीं।

मलाकी 3:6-18 - मैं याहुवे बदलता नहीं हूँ। इसलिए हे याकूब के वंशज तुम्हारा विनाश न होगा। तुम्हारे पूर्वजों के समय से ही तुमने मेरे व्यवस्थाओं से मुंह फेरा है और उनका पालन नहीं किया है। मेरी ओर वापसी करो और मैं तुम्हारी ओर वापसी करूंगा, कहते हैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर याहुवे। पर तू पूछता है, हम कैसे वापसी करें? क्या एक इंसान याहुवे को लूट सकता है? फिर भी तुम मुझे लूटते हो। पर तू पूछता है, हमने कैसे आपको लूटा है परमेश्वर? दशमांश और चढ़ावा में। तुम्हारा पूरा देश श्रापित हुआ है क्योंकि तुम मुझे लूट रहे हो। सारे दशमांश भंडार में ले आओ ताकि मेरे भवन में भोजनवस्तु रहे। ऐसा करके मुझे परख कहते हैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर याहुवे और देख कि मैं स्वर्ग के झरोखे तेरे लिए खोलकर तेरे ऊपर इतनी आशिशें उड़ेलूँगा की तेरे पास उसे समेटने के लिए पर्याप्त स्थान न होगा। मैं किटों से तेरे उपज को नाश न होने दूंगा और तेरे दखलाताओं के फल कच्चे न गिरेंगे, कहते हैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर याहुवे। तब सारी जातियाँ तुम को धन्य कहेंगी, क्योंकि तुम्हारा देश मनोहर देश होगा, कहते हैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर याहुवे और तुमने मेरे विरुद्ध कटु वचन बोले हैं, कहते हैं याहुवे।

फिर भी तू पूछता है, “हमने तेरे विरुद्ध क्या कहा है”? तूने कहा है, “याहुवे की सेवा करना व्यर्थ है, हमें क्या लाभ मिला उनके नियमों का पालन कर और सर्वशक्तिमान परमेश्वर याहुवे के डर के मारे शोक का पहिरावा पहनकर?” अब से हम अभिमानी लोगों को धन्य कहेंगे। निश्चय ही दुराचारी फल-फूलते हैं और जो याहुवे को ललकारते हैं वे भी बच जाते हैं। फिर जो याहुवे का भय मानते हैं उन्होंने आपस में बातें कीं, और याहुवे ने ध्यान धरकर उन्हें सुना, और जो याहुवे का भय मानते हैं और उनके नाम का सम्मान करते हैं, उनके स्मरण के निमित्त याहुवे के उपस्थिति में एक पुस्तक लिखा गया। सर्वशक्तिमान परमेश्वर याहुवे कहते हैं, “जो दिन मैं ने ठहराया है, उस दिन वे लोग मेरे वरन मेरे निज भाग ठहरेंगे, और में उनसे ऐसी कोमलता करूंगा जैसे कोई अपनी सेवा करनेवाले पुत्र से करे। तब तुम फिर धर्मी और दुष्ट का भेद, अर्थात जो याहवे की सेवा करते हैं और जो नहीं, उन दोनों का भेद पहचान सकोगे। जो मेरे अलग-अलग मिनिस्ट्री, जो मेरे वचन को बताते हैं, की सहायता करते हैं, अपनी प्रशंसा, सम्मान और महिमा के लिए नहीं परंतु मेरी प्रशंसा, सम्मान और महिमा के लिए करते हैं। ताकि उनकी अच्छाई उस परमेश्वर की प्रतिबिंब हो जिनकी वह सेवा करते हैं। तुम सब मेरे लिए अति आनंद के पात्र हो।

हाय वह शर्म जो मुझे अनुभव होता है उनके लिए जो मेरे मिनिस्ट्रिस (ministries) की सहायता करते हैं पर इसलिए की उन्हें टैक्स की छूट मिले। सही मायने में उनको इस फायदा के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। वे सावधान हो जाएँ जो टैक्स में छूट पाने के लिए दान देते हैं। मैं तेरे हृदय को जानता हूँ। वह मुझसे दूर है। यह एक ऐसा दुर्गंध से भरा न्योछावर है जो मेरे नाक को कतई आनंद नहीं देती। आज ही पश्चाताप कर! मेरे बहुत सारे करोड़पति बच्चें हैं फिर भी कितने कम हैं जो उनकी सहायता करते हैं जो मेरे संदेश दूत बनने का साहस रखते हैं। उनको निर्णय के दिन कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

आज ही पश्चाताप कर!

आत्माओं में निवेश कर। तुम इस धरती को छोड़ते वक़्त इस दौलत और संपत्ति को नहीं ले जा सकते हो। मैं उन्हें पूछूँगा जिन्हें मैंने बहुतायत से आशीष दी है, “तूने कैसे अपने पैसों का इस्तेमाल किया मेरी महिमा के लिए, मेरे बच्चों के लिए?” तू तब क्या कहेगा? शैतान लोगों को दुष्टता के कामों में बीज बोने को कहता है, उन दुष्ट चरवाहों के लिए जो मेरे वचनों को तोड़-मरोड़ के पेश करते हैं, ऐसा संदेश देते हैं ताकि कोई नाराज न हो और उन्हें आर्थिक परेशानी न उठाना पड़ें, या उनसे टैक्स की माफी न छिन जाए। या तो वे अविश्वासीयों को नाराज करने से डरते हैं पर सर्वशक्तिमान परमेश्वर याहुवे को अप्रसन्न करने से नहीं। हाय है तुम लोगों पर। मैंने ऐसे सेवकों को पैदा किया है जिनके पास सांसारिक धन-दौलत नहीं है पर मेरे वचनों को पूरे साहस से बोलते हैं और मुझे और मेरे लोगों को आशीषित करते हैं।

मैं अपने लोगों के हृदयों से बात करता हूँ, और कहता हूँ दशमांश दो, प्रेम का चढ़ावा दो और वे ऐसे पेश आते हैं मानो (मेरे) सेवकों के जरूरतों को लेकर बहरे और अंधे हों। तुम पर हाय है बाग़ी बच्चों! मैं तुमसे वह वापस ले लूँगा जो मैंने दिया है और उसे मैं अपने उस बच्चे को दूंगा जो लोभी नहीं है। मैंने तुम्हें जो नौकरी दिया है, वह इसलिए नहीं की तुम अपने भविष्य के जरूरतों के लिए सँजो के रखो, बल्कि उस पैसे से सुसमाचार को पूरे विश्व में फैलाने के लिए इस्तेमाल करो। मैं उनके हृदयों से बात कर रहा हूँ जिन्होंने मुझसे ज्यादा भौतिक चीजों को पूजा है। जिन्होंने मुझसे ज्यादा पैसों को पूजा है। यह भौतिक संपत्ति तुम्हें नहीं बचा पायेगी जब मैं वापस आऊँगा। अपना खजाना स्वर्गलोक में बड़ाओ जहां दीमक और जंग उसे तबाह नहीं करते, जहां चोर उन्हें चुरा नहीं सकते। तुम लोगों में से कितने ऐसा कर रहे हैं? क्या तुम नंगों को कपड़े पहनाते हो? गरीबों को खिलाते हो? अपने नाम के लिए नहीं पर मेरे नाम पर! अपनी महिमा के लिए नहीं पर मेरे महिमा के लिए।

मनोरंजन उद्योग के लोग और धनी कई प्रकार के दानी संस्थाओं को देते हैं, यह सोच कर की वे मेरे क्रोध को शांत कर पाएंगे, पर ऐसे नहीं होता। क्योंकि कई जो ऐसा काम करते हैं, वे अपने धन का थोड़ा सा हिस्सा देते हैं अपनी प्रशंसा, सम्मान और महिमा के लिए; मेरे महिमा के लिए नहीं और अपने नाम से देते हैं मेरे नाम से नहीं। निश्चय ही यही मात्र उनका इनाम है। पैसे उस कमी को पूरा नहीं कर सकती जो केवल मैं भर सकता हूँ। सब के जीवन में एक खालीपन होता है; वह एक रिक्तता है जो हर उस इंसान के अंदर है जो मेरी छबि में बना है; उसमें मुझे प्रेम करने की, अपने विधाता से प्रेम करने की इच्छा होती है। फिर भी मानवता उस कमी को अनगिनत सांसारिक चीजों से भरना चाहता है; भौतिक संसाधनों से और दूसरे खुदाओं के पीछे भागता है, पर उस खालीपन को केवल मैं ही भर सकता हूँ। मैं इस संसार के लोगों के लिए दुखी होता हूँ जो सोचते हैं की अगर कोई धनी और विख्यात है और सब उसका नाम जानते हैं, तो जब वह मारता है तो उसको उसके सांसारिक धन और ख्याति के लिए स्वर्ग का राज्य प्राप्त होता है। वह नर्क से आया हुआ एक झूठ है! अगर इस धरती के धनी और विख्यात लोगों को यह संसार प्रेम करती है और मेरे अपने होने के कारण उनका तिरस्कार नहीं करती, तो मैं फिर यह कहता हूँ: उनके अंदर जिंदा खुदा की आत्मा नहीं है!

उन्हें बता मेरे बच्चे; मेरे खातिर उन्हें बता, क्या इस सब (धन और ख्याति) के लिए अनंत तक नर्क में रहना एक अच्छा सौदा है? उन्हें बता की केवल याहुशुआ हा मशीहाख़ की सेवा, पुजा और प्रेम करके, मुझे प्राथमिकता देकर, मेरे आज्ञाओं को मानकर, पवित्र जीवन जीकर, पवित्रता (अच्छाई) की पैरवी कर, दूसरों को कम से कम इतना प्रेम कर की उन्हें तू सावधान कर सके; यह सब से ही तू स्वर्ग में प्रवेश पा सकता है। उन्हें बता मेरे बच्चे; मेरे खातिर उन्हें बता की उनहोंने मेरे हिस्से के प्रेम और आराधना को मुझसे चुराया है। उन्हें बता मेरे बच्चे; मेरे खातिर उन्हें बता की अगर वह उद्धार चाहते है वह (केवल) मेरे रक्त के माध्यम से आयेगा जो मैंने कलवारी में बहाया है।

यह मनोरंजन जगत के प्रसिद्ध लोग बहुत सारे अच्छे कर्म करते हैं, पर वह मेरे लिए अथवा मेरी प्रशंसा, सम्मान और महिमा के लिए नहीं करते। उन्हें बता मेरे बच्चे; मेरे खातिर उन्हें बता। उन्हें पश्चाताप करने को कह; उन्हें पाप से मन फिराऊ करने को कह क्योंकि मेरे कलवारी में बहे रक्त से छमा मिलती है। उन्हें बता मेरे बच्चे; मेरे खातिर उन्हें बता क्योंकि मैंने तुझे केवल गरीब और उत्पीद्दित भेड़ों के पास नहीं भेजा है, बल्कि उनके पास भी जिन्होंने खुद को आम लोगों से ऊपर रखा है और अपने ही विज्ञापन पर विश्वाश करते है जिसके लिए उनहोंने खुद पैसे खर्च करे हैं। तुझे इस देश और कई अन्य देशों के अगुवाओं के पास भेजा गया है। उन्हें बता मेरे बच्चे; मेरे खातिर उन्हें बता की मेरी दृष्टि में धनी और गरीब एक हैं। मैंने उनके लिए कलवारी में खून बहाया ताकि वे नर्क से छुटकारा पा सकें। उन्हें बता मेरे बच्चे; मेरे खातिर उन्हें बता क्योंकि मैं जल्द आ रहा हूँ! बिना कर्म के आस्था व्यर्थ है! इस दुनिया के कई धनी और विख्यात लोग मुझ पर भरोसा नहीं रखते, पर उनका भरोसा उनके सांसरिक लोकप्रियता पर है। वह उस बल पर भरोसा रखते है जो सबसे ज्यादा दौलतमंद होने में है।

यहाँ तक की एक प्रिय टॉक शो की मेज़बान, जिसे यह दुनिया गले लगाती है और जो कभी मेरी अपनी हुआ करती थी, अब पथभ्रष्ट हो गयी है। यह दुनिया उसे स्नेह करती है क्योंकि वह इस दुनिया की पैरवी करती है। वह अब पवित्रता के लिया नहीं खड़ी होती, बल्कि जानबूझकर पवित्रता की खिल्ली उड़ाती है। वह याहुवे के उन वचनों की खिल्ली उड़ाती है जिस पर वह खुद कभी विश्वास करती थी, और अन्य देवताओं के पीछे भागती है ताकि उसके पथभ्रष्ट सिद्धांतो को वैधता मिले। वह अन्य देवताओं की वेश्या बन गयी है, फिर भी उसे पश्चाताप कर मेरे पास वापस आने को कह क्योंकि मैंने ही उसे यह अनुग्रह और लोकप्रियता दी है ताकि वह दूसरों को मेरी उद्धार देने वाली कलवारी की रक्त की ओर ले आए। Oprah Winfrey को यह बता। उसे बता मेरे बच्चे; मेरे खातिर उसे बता वरना उसके भाग में भी अनंत के लिए वही आयेगा जो राजकुमारी डायना को मिला है अगर वह जल्द ही पश्चाताप कर याहुशुआ हा मशीहाख़ की ओर वापसी नहीं करती है, जिन्होंने कीमत चुकाई ताकि वह शैतान के चुंगल से आजाद हो सके। Oprah Winfrey से कह की वह वापस कलवरी में आए जहां उसके पूर्वजों की जड़ें हैं, जहां उसका मूल आश्रय है। उसे बता की उसको मेरी तरह कोई प्रेम नहीं कर सकता।

उसे बता की मैंने उसे उसके मन की हर इच्छा की आशीष दी है, और उसके अंदर जो परमेश्वर का बनाया हुआ खाली स्थान है वह केवल मैं ही भर सकता हूँ। मैं उसके वापसी के इंतज़ार में हूँ फिर भी वह कहती है की वह मेरी है, पर मेरी आत्मा उससे दूर है। मेरे खातिर उसे बता मेरी बेटी, मैं उसके लिए रोता हूँ! मैं इस संसार के लिए रोता हूँ जिसे वह गुमराह कर रही है। ओपरा से कह, मेरी बच्ची, मेरी खातिर उसे बता, भले ही वह तेरी खिल्ली उड़ाये वह अपने आत्मा में भांप लेगी की याहुवे की एक भविष्यवक्ता ने उसे चेतावनी दी है और मैंने ही तुझे भेजा है। उसे बता मेरी बच्ची, मेरी खातिर उसे बता की वह उस पवित्रता के परमेश्वर की ओर वापसी करे जिसकी वह कभी आराधना करती थी, जो याहुशुआ हा मशीहाख़ हैं, जिन्होंने कलवरी में कीमत चुकाया। उसे बता की उसे याहवे के पवित्र वचन के अनुसार जीना होगा अन्यथा वह कभी भी अपने परिवार से मिल नहीं पायेगी जो स्वर्ग में उसका इंतज़ार कर रहे हैं। उसे बता; उसे बता मेरी बेटी; मेरी खातिर क्योंकि मैंने तुझे दुनिया की टॉक शो मेजबान ओपरा विनफ़रे के मार्गदर्शन के लिए पुकारा है।

उसे बता की उसे मेरा अपना बनना था, पर वह बार-बार मुझसे दूर भागती रही है। उसे बता मेरी बेटी, मेरी खातिर उसे बता। मेरे सारे बच्चें जो रोज उसे देखते हैं और उसे धनी बनाते हैं, उसके बोले गए शब्दों का हवाला देते हैं, अब मैं उन्हें कष्टदायी रूप से अपराधबोध देने वाला संदेश देता हूँ। तुम खुद को मेरे नाम से बुलाते हो पर हर रोज उसे (ओपरा को) पवित्रता के अर्थ को दूषित करते हुए देखते हो। खड़े हो जाओ और उसे बताओ, मेरी खातिर उसे बताओ, तुम भी मेरी आवाज हो जो उसे पश्चाताप की आत्मा से भर सकते हो मेरे कलवरी में बहे रक्त के माध्यम से। उसे बताओ मेरे बच्चों; मेरी खातिर उसे बताओ को वह तुम्हें खुश करने की कोशिश करती है, मुझे नहीं।

मैं तुमसे आनंदित हूँ, मेरे बच्चों जो आस्था में धनी हैं। जो इस संसार के धन पर आस्था नहीं रखते। तुम दो स्वामियों की एक साथ सेवा नहीं कर सकते हो। तुम एक को प्रेम और दूसरे से नफरत करोगे। तुम दो लोकों की सेवा नहीं कर सकते, सांसारिक लोक और स्वर्ग के राज्य का लोक। केवल वे जो अपने सांसारिक इच्छाओं को त्याग कर रुआक हा कोडेश (पवित्र आत्मा) में चलते हैं उन्हें ही मैं छमा करूंगा। उन्हें बता मेरा बच्चे, मेरी आवाज बन और मेरी खातिर उन्हें बता। जिन्हें याहुशुआ ने आत्मिक कान और आँख दिए हैं, इस संदेश से रिहाही पाएंगे। उन्हें बता मेरे बच्चे, उन्हें मेरी खातिर बता। मेरा काला भेंड, भले ही तू मुझसे बहुत दूर भटक गया हो, अपना भला चरवाहा के पास वापस आ जा, मेरे पास वापस आ जा।

शैतान को धुत्कार और अपवित्रता के दुष्टआत्माओं से दूर भाग और अभी भी संभव है की तो स्वर्ग को देखे पाएगा। उन्हें बता मेरे बच्चे, मेरी खातिर उन्हें बता, की याहुशुआ ने कलवरी में कीमत चुकाया है। मैंने वह सब कुछ किया है जो मैं कर सकता था, अब मैं तेरे निर्णय पर छोड़ता हूँ। उन्हें बता, जिनके पास सुनने के लिए कान हैं और देखने के लिए आँखें हैं वह इस संदेश को, जो मैंने तुम्हें बताया है, दूसरों के साथ साझा करें, ताकि तुम आनेवाले दिनों में योग्य साबित हो सको जब मैं अपने चुने हुओं को इकट्ठा कर अपने बाँहों में उन्हें घर ले जाऊंगा, तुम्हें पता होगा की तुम्हारे शब्दों के कारण तुम अकेले नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें बताओ मेरे बच्चों; मेरी खातिर उन्हें बताओ की याहुशुआ हा मशीहाख़ जल्द आ रहे हैं। क्योंकि जिब्राईल की दृष्टि निरंतर पिता परमेश्वर याहुवे की ओर है, अपने होठों पर तुरही को लगाए हुये; वह केवल पिता याहुवे के इशारे की प्रतीक्षा कर रहा है, और फिर याहुवे मेरी तरफ देखकर कहेंगे, “जा वह समय आ गया है, जा अपने दुल्हन को ले आ!” उस समय तक मैं प्रतीक्षा करता हूँ, ध्यान लगाकर देखता और सुनता हूँ, यह जानते हुये की कौन मेरी आज्ञा का पालन करेगा और अनेवाले निर्णय के दिन (कयामत) के इस संदेश को आगे बढ़ाएगा।

उन्हें बताओ मेरे बच्चों; मेरी खातिर उन्हें बताओ। समय रहते ही एक साथ अपनी आवाज़ों को मेरी इस भविष्यवक्ता के साथ गूंजने दो। उन्हें बताओ मेरे बच्चों; मेरी खातिर उन्हें बताओ। मुझपर भरोसा ही उनके भाग्य की कुंजी है। पर इतना काफी नहीं की वह मेरे सामर्थ्य पर विश्वास करें, मेरे बच्चों को महान परमेश्वर याहुवे “मैं हूँ” की आज्ञाओं का पालन करना चाहिए, प्रेम करना चाहिए, और सेवा करना चाहिए! उन्हें बता मेरे बच्चे, हलाकी कई नहीं सुनेंगे, मेरी खातिर उन्हें बता! स्वर्ग और नर्क दोनों अनंतकाल के लिए है। उन्हें बताओ मेरे बच्चों; मेरी खातिर उन्हें बताओ। तुम्हें आज सावधान किया जाता है; तो क्या परिणाम होगा? क्या मैं तुझे यह कहूँगा, “शाबाश मेरा भला और वफादार सेवक, आ प्रवेश कर,” या मैं तुझे कहूँगा, “दूर हो जा मेरी नज़रों से पाप और दुष्टता का कर्मी, तेरे अंदर पिता याहुवे का रुआक हा कोडेश कभी मौजूद ही न था। तूने इस संसार और पाप के खुदा की सेवा की है, और क्योंकि तूने शैतान की सेवा की है तो तू अनंत के लिए उसके साथ ही सजा भूकतेगा”। उन्हें बताओ मेरे बच्चों; मेरी खातिर उन्हें बताओ। याहुशुआ हा मशीहाख़ शिग्र आ रहे हैं! उन्हें बता मेरे बच्चे, मेरी खातिर उन्हें बता!

याहुशुआ की एक बच्ची, योद्धा, और दुल्हन, भविष्यवक्ता एलिशेबा एलियाहु को दिया गया संदेश।

क्या आपको प्रार्थना अथवा उद्धार चाहिए? क्या आप की कोई टिप्पणी या सवाल है? कृपया प्रेरित, भविष्यवक्ता एलिशेबा एलियाहु को संपर्क करें!

Description: Contact Prophet Elisheva Eliyahu



CLICK HERE or the image below to go directly to her youtube channel
YAHSladyinred