भविष्यवाणी 131
डोनाल्ड ट्रम्प, पॉप्कॉर्न की तरह शोर करने वाला!
यह प्रार्थना रुआख़ हा कोडेश (पवित्र आत्मा) के अभिषेक के सामर्थ्य से प्रेरित, भविष्यवक्ता एलिशेबा एलियाहु के द्वारा लिखा/बोला गया। प्राप्त: जून 29, 2016 | प्रकाशित: जुलाई 9, 2016
नीचे भविष्यवाणी दी गयी है:
जो भविष्यवक्ता एलिशेबा “पवित्र अन्य भाषा” में बोल रही है जैसे परमेश्वर की आत्मा उसे शब्द दे रहे हैं (प्रेरितों 2:3-4) स्वर्गदूतों और मनुष्यों के भाषा में (1 कुरिंथियों 13:1)। एलिशेबा अन्य भाषा में बोलकर भविष्यवाणी को उजागर कर रही है (1 कुरिंथियों 14:6)।
इस भविष्यवाणी में परमेश्वर के येहूदी/ इब्रानि/ हिब्रू नामों का जिक्र है:
जैसे आल्लेलूइया (Alleluia) अथवा हालेलुयाह: (HalleluYAH) הללו–יה का मतलब “याह: की जय” है। याह: अथवा याहु (YAH/ YAHU יה) परमेश्वर का पवित्र नाम है। याहुवे या याहवे: (YAHUVEH or YAHWEH י-ה-ו-ה ), पिता परमेश्वर; याहुशुआ (येशु मसीह) (YAHUSHUA יהושוע), पिता परमेश्वर से उत्पन्न इकलौता पुत्र; हामशीहाख़ (HaMashiach המשיח) का मतलब मशीहा है; एलोहिम (ELOHIM אלוהים) का मतलब परमेश्वर है; यह प्रकाशित सत्या की शकीनयाह महिमा (SH’KHINYAH GLORY שכניה תפארה) ही रुआख़ हा कोडेश (पवित्र आत्मा) (RUACH HA KODESH רוח הקדש) का व्यक्तिगत नाम है, भी आपको इस वैबसाइट में मिलेगी। हा शकीनयाह (शेकिनाह) (HA SH’KHINAH שכינה {SHEKINAH}) येहूदी में परमेश्वर के दिव्य उपस्थिती और महिमा को कहा जाता है।
उसके उपरांत, अब्बा याह: (ABBA YAH אבא יה) का मतलब “पिता याह” है और इम्मायाह (IMMA YAH אמא יה) का मतलब “माता याह:” है। येहूदी में परमेश्वर के आत्मा को स्त्रीलिंग माना जाता है और उसी तरह इस वैबसाइट के सारे भविष्यवाणियों और वचनों में आपको वे मिलेंगे।
#पवित्र वचनों का जिक्र प्राय: KJV/NKJV or CJB (Complete Jewish Bible) से है।
* * * * * * *
याहुवे का एलिशेबा को दिया गया वचन जो हर भविष्यवाणीयों से पहले जोड़ा जाता है:
एलिशेबा मैंने तुझे बहुत पहले ही, जब यह मिनिस्ट्री बना भी न था, तभी बता दिया था की इस मिनिस्ट्री को किसी पुरुष या स्त्री के नाम से नहीं बुलाया जायेगा। मैंने तेरी आत्मा में यह डाल दिया था क्योंकि यह सब कुछ न तो तेरे हाथों से न ही तेरे शब्दों से बना है। बल्कि यह याहुवे (याहवे:) के मुँह से जन्मा है। यह मिनिस्ट्री याहुशुआ (येशु मसीह), तुम्हारे मसीहा के मुँह से जन्मा है। यह मिनिस्ट्री रुआक हा कोडेश (पवित्र आत्मा) जो तुम्हारी ईमायाह (स्वर्गीय माता) है, के मुँह से जन्मा है। अगर यह तेरे मुँह से निकला होता तो कब का विफल हो जाता। यह मिनिस्ट्री शकीनयाह महिमा (SH’KHINYAH GLORY) की वह हवा जो पूरे विश्व में बहती है, वह पुनर्जीवित करनेवाली पवित्र हवा, से उत्पन्न हुआ है। यह तेरे सासों से नहीं जन्मा अन्यथा विफल हो जाता। (यशायाह ४२:८) (भविष्यवाणी 105)।
जुलाई २०१० में याहुवे एलोहिम ने २ इतिहास से इस वचन को उनके लिए शामिल करने को कहा जो इन भविष्यवाणीयों का मजाक उड़ाते है:
परन्तु वे परमेश्वर के दूतों को मज़ाक में लेते, उनके वचन को तुच्छ जानते, और उनके नबियों की हंसी उड़ाते थे। अत: याहुवे अपनी प्रजा पर ऐसे क्रोधित हुए कि बचने का कोई उपाय न रहा। – 2 इतिहास 36:16
फिर जुलाई 2016 में:
हाय है उस पर जो इन दो अभिषेकितों को नुकसान पहुंचाने का दुस्साहस करेगा। तुम अपने जन्मदिन को कोसते रह जाओगे। मेरे अभिषेकितों को छूना मत और न ही उन्हें नुकसान पहुंचाना (भजन संहिता 105:15; 1 इतिहास 16:22 पड़ें)। उससे बेहतर यह होगा की मैं अब्बा याहुवे तुम्हारी जुबान उखाड़ दूँ! (भविष्यवाणी 128)
और भविष्यवक्ता एजरा से:
मैं उन सब को चेतावनी देता हूँ जो इस मिनिस्ट्री, यह पवित्र भविष्यवाणियों, एलिशेबा और मेरे, और अमाइटिविंड मिनिस्ट्री (AmightyWind Ministry) के विरुद्ध आता है| मैं तुझे चेतावनी देता हूँ, “उन्हें मत हाथ लगा जो याहुवे के अभिषेकित हैं और उनके भविष्यवक्ताओं का नुकसान न कर” (भजन संहिता १०५:१५) (१ इतिहास १६:२२) कही तुझपर याह: की क्रोध की लाठी ना बरस पड़े। परंतु वे जो इस मिनिस्ट्री से आशिसित हैं और इस मिनिस्ट्री को आशिसित और सहायता करते हैं, और वफादार है, और वे जो इस भविष्यवाणियों को ग्रहण करते हैं, उनपर बहुत आशिशें आएगी — ताकि वह सब सुरक्षित रहे जो याह: के हैं, याहुशुआ के नाम में।
* * * * * * *
यह भविष्यवाणी अडियो में रेकॉर्ड किया गया था और उसकी प्रतिलिपि नीचे है।
[एजरा पवित्र अन्य भाषा में बोल रहा है]
एलिशेबा: अब्बा याहुवे, याहुशुआ के नाम में [हम प्रार्थना करते हैं]
एजरा: स्वर्गीय पिता मैं आप से निवेदन करता हूँ की आप हमें अदृश्य बनाए और हमें ढकें, हे अब्बा याहुवे – दोनों शारीरिक और आध्यात्मिक छेत्रों में। हमें याहुशुआ के बहे रक्त से ढकें जो शस्त्रों में सबसे बड़ा शस्त्र है (2 कुरिंथियों 10:3-5; प्रकाशित वाक्य 12:11)।
हम निवेदन करते है आपको अब्बा (पिता) याहुवे की आप हमारे लिए यह करें आपके पवित्र पुत्र याहुशुआ के नाम में।
और शैतान मैं तुझसे बात कर रहा हूँ और तेरे सारे बुराई की रियासतों और पिशाचों से जो तुझसे जुड़े हैं, मैं तुम्हें इस कॉन्फ्रेंस कल से बंध बाहर करता हूँ। मैं तुम्हें इस इंटरनेट कनैक्शन से बंध बाहर करता हूँ। मैं जो भी धरती पर बांधता हूँ वह स्वर्ग में भी बंध जाता है (मत्ती 18:18) इसलिए तू इस धरती पर बंध चुका है और इस स्थान से भी, याहुशुआ के नाम में।
मैं आप से निवेदन करता हूँ अब्बा याहुवे की आप उसे वहाँ भेजें जो उसका असल स्थान है, उस जगह में जो आपने इन सबके लिए तैयार किया है, उसके और उसके पिशाचों और नर्कदूतों के लिए (2 पतरस 2:4), न्याय के दिन तक, याहुशुआ के नाम में (मत्ती 8:29)।
एलिशेबा और एजरा: आमीन
[एजरा पवित्र भाषा में बोलते हुये; एलिशेबा भी शामिल]
एलिशेबा: [फुसफुसाते हुये] आप क्या कहना चाहते है अब्बा याहुवे? आप क्या कहना चाहते है याहुशुआ?
[पवित्र अन्य भाषा…] एलिशेबा: आप क्या कहना चाहते है अब्बा याहुवे? आप क्या कहना चाहते है याहुशुआ? हालेलुयाह! [पवित्र भाषा…]
अब्बा याहुवे, याहुशुआ के नाम में, मैं आपका धन्यवाद करती हूँ और आपकी प्रशंशा करती हूँ इसी समय। [फुसफुसाते हुये] कृपया मुझे डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में वचन दें याहुशुआ के नाम में। [पवित्र भाषा…]
हम आपकी प्रतीक्षा करते हैं, माता [रुआख़ हा कोडेश]। हम आपकी प्रतीक्षा करते हैं। क्या है जो आप कहना चाहती हैं? क्या है जो आप कहना चाहती हैं? [तेज पवित्र भाषा में बोलना प्रारम्भ…]
भविष्यवाणी 131 का आरंभ:
जून 29, 2016
मैं, याहुवे कहता हूँ, मैंने ही डोनाल्ड ट्रम्प को खड़ा किया है इस समय और घड़ी के लिए!
एलिशेबा: हे प्रभु!
भविष्यवाणी जारी होता है… [1] शैतान के प्रमुख वर्ग जो व्हाइट हाउस को भरे हुये है उनके हाथ खून से लतपत हैं (भजन संहिता 94:20-23) – हत्या के खून और अजात शिशुओं के खून – पर मैंने डोनाल्ड ट्रम्प को खड़ा किया है जो जीवन के पवित्रता का सम्मान करता है। और उसकी यह इच्छा है और मैंने उसे यह इच्छा दी है: की खून से लतपत उन हाथों को साफ करे! गर्भपात के कानून को बदले! राज्यों को उनके अधिकार वापस दिलाये!
भजन संहिता 94:20-23 क्या तेरे और दुष्टों के सिंहासन के बीच संधि होगी, जो कानून की आड़ में उत्पात मचाते हैं? वे धर्मी का प्राण लेने को दल बांधते हैं, और निर्दोष को प्राणदंड देते हैं। परंतु प्रभु याहुवे मेरा गढ़, और मेरा परमेश्वर मेरी शरण की चट्टान ठहरा है। उसने उनका अनर्थ काम उन्हीं पर लौटाया है, और वह उन्हें उन्हीं के बुराई के द्वारा नष्ट करेगा। हमारा परमेश्वर याहुवे उनका सत्यानाश करेगा।
एलिशेबा, मैंने तुम्हारे हृदय को बदल दिया! तुमने केवल उसके मुंह से निकलती हुई गालियों को सुना। तुमने यह देखा की वह एक ऐसा इंसान है जो भौतिक सुखों को पूजता है। पर जैसे मैंने तुम्हें एक स्वप्न के माध्यम से बताया, की वह आयेगा और इन भविष्यवाणियों को पड़ेगा, और अभी इस समय में भी मैं उसे बुला रहा हूँ!
ताकि वह अपने घुटनों में आकार मैं, याहुशुआ के सामने सर झुकाये!
भले ही लोग उसे [नकारात्मक अंदाज़ से] देखते है और तुमने भी प्रार्थना विनीतिकारियों को प्रार्थना करने को कहने से पहले सिर्फ उसके मुंह से निकल रहे गंदगी को सुना था। पर मैं उसे तैयार कर रहा हूँ और मैं ऐसे इंसान का प्रयोग कर रहा हूँ जिसने अभी तक धार्मिकता को नहीं जाना है। फिर भी मैंने उसके मन में धार्मिकता की अभिलाषा डाली है (मत्ती 5:6)!
मत्ती 5:6 धन्य है वे जो धार्मिकता के भूखे और प्यासे हैं, क्योंकि वे तृप्त किए जाएंगे।
वह वही करना चाहता है जो सही है। वह अजात शिशुओं का संहार रोकना चाहता है! वह बोलने की स्वाधीनता को वापस लाना चाहता है! उसे ट्रांसजेंडर (लिंग परिवर्तन) संस्कृति नहीं चाहिए! वह (लिंग परिवर्तन) घृणास्पद है!
उसने काफी उत्पीड़न सहा है क्योंकि उसे इस चुनाव को जीतने के लिए एक सीमित विचार धारा के मार्ग में चलना है, इसलिए वह काफी कुछ अपने मन में छुपा के रखता है। लेकिन जब मैं उसे कहूँगा, और वह समय आने वाला है, की अब इसकी चिंता मत कर की लोग क्या सोचेंगे और “बंद कर उस सीमित मार्ग पर चलना। जो मन में है बोल दे!” – तो उस समय तुम एक बदला हुआ इंसान देखोगे!
क्योंकि इस आदमी के हाथ एक हत्यारे की तरह खून से रंगे नहीं है! असल में वह व्हाइट हाउस में शासन करने वालों को जेल भेजना चाहता है!
एलिशेबा: मेरे दृष्टि में पॉप्कॉर्न आ रहा है! डोनाल्ड ट्रम्प उसी तरह बनेगा – वह उसी तरह का है। तुम दानों को एक पैन में डालो … याहुशुआ कह रहे हैं की वह उनको हिला देगा। वह उस पैन को हिला रहा है। और पहले जब केवल कुछ सत्या के दानें को ही अनुमति मिलती थी, अब वह दानें पूरे पैन को भर देगी और पॉप्कॉर्न का सैलाब आयेगा क्योंकि सब कुछ उसी तरह लगेगा। हाँ, और वह बहुत ‘शोर’ करता है! अब्बा याह कह रहे हैं…….
भविष्यवाणी जारी होता है…
उसे शोर मचाने के लिए अभिषेकित किया गया है! उसे कोई चुप नहीं करा सकता – उन्होंने कोशिश की है। उन्होंने उसे डराने की कोशिश की है! वे उसे लज्जित करना चाहते है! उन्होंने उसके चरित्र पर कीचड़ उछाला है! वे दिखाना चाहते है की सर्वे में उसका नंबर नीचे है. असलियत में वह ऊपर है।
एलिशेबा: असल में अब्बा याहुवे ने उसे आशिशित किया है! क्योंकि दोबारा याहुशुआ कहते है…
भविष्यवाणी जारी होता है…
उसे अतीत के नज़रों से मत देखो। यह समझों की इस समय मैं उसके हृदय को बदल रहा हूँ – जैसे उसके नाती का जन्म हुआ है।
एलिशेबा: मैं देख पा रही हूँ की उसकी इच्छा है की वह चीजों का पुनर्लेखन करे – याहुशुआ मुझ से कह रहे है…
भविष्यवाणी जारी होता है…
उसकी इच्छा है की वह बहुत सारे कानूनों का पुनर्लेखन करे और राज्यों को उनके अधिकार वापस करे – वे अधिकार जो कभी छिने नहीं जाने चाहिए थे। तो एलिशेबा मैं तुम्हें यह आदेश देता हूँ आज के दिन। तुम्हें और एजरा को! ओह, भले ही यह बात जिस किसी को नाराज करे, तुम उन्हें कहोगे।
उसके अलावा कोई नहीं!
जिस तरह मैंने एक गधे के मुंह से बोला था [2] (गिनती 22:22-35; 2 पतरस 2:16) और मेरी मर्जी पूरी हुई थी [3]; भले ही ऐसा दिखे की वह अभिमानी है, मैं याहुवे को पता है मुझे कैसे उसे नम्र बनाना है!
इसलिए उनसे कहो जो अमाइटीविंड मिनिस्ट्री (AmightyWind Ministry) को एक आशीष समझते है की वे उसके (डोनाल्ड ट्रम्प) लिए प्रार्थना करें। क्योंकि जिस तरह तुम एजरा इस तरफ प्रार्थनाओं के कारण खिचे चले आए थे (पूरी दुनिया में फैले अमाइटीविंड मिनिस्ट्री के प्रार्थनाओं के कारण)। जब मैंने एलिशेबा को आदेश दिया कालेब को बुलाने के लिए प्रार्थना करने के लिए – (उसने (एलिशेबा) ने पूछा, “उसका नाम क्या है?” और मैंने कहा, “तुम उसे बस कालेब बुला सकती हो,” पर उसे अब पता चला है की तुम्हारा नाम एजरा है) और अब वह समझ रही है की मैं उसी तरह का आदेश दे रहा हूँ और मैं इस मिनिस्ट्री को आज आदेश दे रहा हूँ: डोनाल्ड ट्रम्प के लिए प्रार्थना करो! की वह सब कुछ करे जो वह कर सकता है! व्हाइट हाउस से खून के धब्बे साफ करने के लिए [4]!
एलिशेबा: कितना ज्यादा खून है! वह मुझे दिखा रहे हैं।
भविष्यवाणी जारी होता है…
वे मोलेक देवता की आराधना करते हैं [5] (लैव्यव्यवस्था 18:21; व्यवस्थाविवरण 12:31)। वे अजात की बलि चड़ाते हैं। और जो अमेरिका में किया गया है वह एक श्रृंखला की तरह दुनिया भर में फैल चुकी है।
लैव्यव्यवस्था 18:21 अपनी संतान मे से किसी को मोलेक के लिए होम करके न चड़ाना, और न अपने परमेश्वर के नाम को अपवित्र ठहराना; मैं परमेश्वर याहुवे हूँ।
व्यवस्थाविवरण 12:31 तू अपने परमेश्वर याहुवे से ऐसा व्यवहार न करना; क्योंकि जीतने प्रकार के कामों से परमेश्वर याहुवे घृणा करता है और बैर-भाव रखता है, उन सभों को उन्होंने अपने देवताओं के लिए किया है, यहाँ तक की अपने बेटे-बेटियों को भी वे अपने देवताओं के लिए अग्नि में डालकर जला देते हैं।
एलिशेबा: मुझे बार-बार यह अजीब दृश्य दिखाई दे रहा है, एजरा। मैं फिर उसे अग्नि शमन पाइप (fire hose) [6] के साथ देख रही हूँ। यह इच्छा याह ने उसके हृदय में डाला है की उसे व्हाइट हाउस को साफ करना है! और बहुत सारा रक्त! उसके पास fire hose है और वह व्हाइट हाउस के फर्श को धो रहा है और दरवाजों से खून बाहर बह रहा है! परमेश्वर उसे तैयार कर रहे हैं!
परमेश्वर, अब्बा याहुवे कहते है….
भविष्यवाणी जारी होता है…
मैंने (बदला है), मैं उसके हृदय को बदल रहा हूँ! मैं शुरुआत कर चुका हूँ!
और एलिशेबा अगर इससे आगे मैं और भी वचन बोलूँ – और मैं बोलूँगा जब सही समय आयेगा – लेकिन और भी बताऊँ जो मैं तुम्हें दिखा रहा हूँ, तो वह उसके खिलाफ उपयोग किया जाएगा। क्योंकि जिस बात का “obamanation” [7] प्रतिनिधित्व करता है, डोनाल्ड ट्रम्प बिलकुल उसके खिलाफ है! वे उसके (ओबामा) बर्थ सर्टिफिकेट के बात का खिल्ली उड़ाते है। वे उसके ट्रान्सजेंडर संस्कृति (transgenderism) के प्रति रवैये का खिल्ली उड़ाते है।
पर मैं, याहुवे कहता हूँ, मैं उस समय उसके हृदय को बदल रहा था। जैसे वह लोगों के सामने जाता है और वह दिल से लोगों के बारे में सोचता है – मैं याहुशुआ कहता हूँ, मैं उसके मन को धो रहा हूँ, मैं उसके मन को साफ कर रहा हूँ! उसने पूरी तरह से मुझे समर्पण नहीं किया है। पर याद रखना जो आदेश मैंने इस मिनिस्ट्री को दिया है:
प्रार्थना शुरू करो!
याद कर एजरा, तूने उद्धार भी न पाया था जब मैंने एलिशेबा को वह स्वप्न दिया, मैंने जब उसके हृदय में तेरे लिए प्यार दिया!
देख मैंने तेरे लिया क्या किया है! देख कैसे मैंने तेरा पद बड़ाया है!
देख कैसे मैंने तेरे हृदय को बदल दिया है!
और मैं यह कहता हूँ, जिस तरह लोग नम्र होकर प्रार्थना करेंगे और अपने घुटनों पर गिरके पश्चाताप करेंगे: क्योंकि धर्मी जन के प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है (याकूब 5:16)। और वह केवल मेरे बाहुबल के कारण जीवित है क्योंकि मैंने पवित्र स्वर्गदूतों को काम पे लगाया है ताकि वह जीवित रहे! क्योंकि उसके प्राण लेने की कोशिशें की गयी है जो कभी सफल नहीं हो पायी – वह कभी न हो पाया जो शैतान चाहता था।
यह याद रख! अभी डोनाल्ड ट्रम्प पर मेरा काम पूर्ण नहीं हुआ है।
उसका जब बाइबल न जानने पर मजाक उड़ाया गया तो वह बाइबल पड़ने लगा। वह पवित्र वचन के तलाश में निकला और कुछ वचनों को उसने अपने हृदय में छुपा लिया (भजन संहिता 119:11), और फिर उस समय से उसके हृदय का स्वच्छ होना आरंभ हुआ।
भजन संहिता 119:11 मैंने तेरे वचन को अपने हृदय में छुपा रखा है, की तेरे विरुद्ध पाप न करूँ।
जब उस इंटरव्यू लेने वाले ने कहा, “कुछ वचन बतायें! आप तो कहते हैं की आप ईसाई हैं!” तो उसे जाकर ढूंडना पड़ा। और फिर मैं उसे वहीं ले गया जहां मैं चाहता था की वह पड़ें। और एलिशेबा, वह स्वप्न जो मैंने तुम्हें दिखाया था: वह उन भविष्यवाणियों को पड़ेगा। वह उसके अर्थ को जानना चाहेगा। वह पूछेगा।
मैंने तुम्हारे हृदय को परिवर्तित किया एलिशेबा। एक समय में तुमने उसे देखकर कहा था, “यह एक नीच इंसान है! देखो वह कितना घमंड से भरा है! उसके मुंह से निकला हर दूसरा शब्द गाली होता है”।
पर एलिशेबा मैं तुम्हें याद दिलाना चाहता हूँ की मैं, याहुशुआ ने कलवारी में डोनाल्ड ट्रम्प के लिए उसकी कीमत चुकायी है!
मैं, याहुशुआ ही हूँ जो हृदय को स्वच्छ बनाता हूँ। और जब तुमने “YAHUSHUA’S Demon Stompers” को प्रार्थना करने के लिए कहा तो मुझे तुम्हारे हृदय को परिवर्तित कर उसमे डोनाल्ड ट्रम्प के लिए प्रेम भरना पड़ा, इससे पहले की तुम उसके लिया विनीति और प्रार्थना करो।
देखो यह केवल अमेरिका को बदलने की बात नहीं है। अमेरिका ने पूरे विश्व को भ्रष्ट किया है! यह अमेरिका को दोबारा महान बनाने की बात नहीं! क्योंकि अमेरिका कभी भी दोबारा महान न बन पायेगी। यह पूरी तरह पाप से दूषित हो चुकी है।
परंतु यह उन पवित्र जनो के प्रार्थनाओं के कारण है जो मुझे रो-रो कर विनती करते है और पूछते हैं, “हे पिता याहुवे कृपया कुछ कीजिये! हमें राजनैतिक छेत्र में सहायता करें। हमें एक सशक्त आवाज दें ताकि इन कानूनों में बदलाव हो!”
जब एक समय में बस कुछ ही लोग मानते थे – आज वे ऐसे दिखाते हैं की बहुमत में लोग गर्वपात, सैमलैंगिकता, लिंग परिवर्तन, नैतिकता और बोलने की आजादी के खिलाफ कानूनी प्रहार, और झूठ को समर्थन देते हैं; डोनाल्ड ट्रम्प सत्या के मार्ग पर चलना चाहता है! वह चाहता है की सच बाहर आये।
और वहाँ डर के मारे लोगों के पैर काँप रहे हैं! क्योंकि उसके पास असल में तथ्य है! जो बहुत सारे राजनेताओं को जेल भेज सकती है और यही उसकी दिल की असल में इच्छा है।
तो एक बार फिर मैं इस (संदेश) को समाप्त कर रहा हूँ।
जैसे तुमने ओबामा के समय चेतावनी दी थी और तुमने बार-बार खबरदार किया था – इससे भी पहले की वह चुन लिया गया था – और फिर एक बदलाव आया जो विनाशक था। अमेरिका इस तरह श्रापित हुआ जो पहले कभी न हुआ था।
अब मैं तुम्हें यह निर्देश दे रहा हूँ, जब तुम्हारे साथ अब एजरा भी खड़ा है, की तुम दोनों लोगों को तैयार करो – उन सब को जो AmightyWind Ministry को एक आशीष समझते है — की वे डोनाल्ड ट्रम्प के लिए प्रार्थना करें। यह प्रार्थना करें की वह सबसे आगे रहे!
क्योंकि वह एक घोड़ें की रेस में है और न्यूज़ वाले उसके बारे में सही खबर नहीं दे रहे हैं की उसके कितने समर्थक है! क्यों? क्योंकि वाईट हाउस ही मीडिया का मालिक है! पर अब यह भी बदलेगा।
एलिशेबा: [उसे एक दृश्य दिखाई दे रहा है] मैं सचमुच एक घोड़ों की रेस देख रही हूँ और लग रहा है की वह [डोनाल्ड ट्रम्प] ही प्रथम स्थान में है। वह सही में सबसे आगे है। हे पिता अब्बा याहुवे, मैंने कभी भी, कभी भी यह कल्पना नहीं की थी की मैं ऐसी प्रार्थना करूंगी!
पर हम सचमुच, पूरे दिल से डोनाल्ड ट्रम्प के उद्धार के लिए प्रार्थना करते हैं की वह वास्तव में वाईट हाउस में अपना स्थान ग्रहण करे। जबकि एक समय में वह घिरा हुआ और अल्प मत में था पर आप कह रहे हैं की प्रेस के नकारात्मक रवैये ने भी उसको प्रथम स्थान में पहुँचने में मदद की है। और मैं इस प्रार्थना और निर्देश से सहमति रखती हूँ!
भविष्यवाणी जारी होता है…
वह (डोनाल्ड ट्रम्प) इस मिनिस्ट्री में आ रहा है। वह इन भविष्यवाणियों को सुनेगा, विशेषकर उन्हें जो जीवन की पवित्रता पर है। वह पूरी तरह गर्वपात के खिलाफ है। वह वास्तव में कोख में पल रहे छोटे बच्चों से प्रेम करता है।
एलिशेबा: धन्यवाद प्रिय याहुशुआ! हम विश्वास करते हैं की आप उसे वाईट हाउस में लाएँगे! आप उसे वह अग्नि शमन वाले पनि के पाइप देंगे! और वह सब खून के धब्बों को धो डालेगा!
भविष्यवाणी जारी होता है…
वह केवल अजात बच्चों का खून नहीं है! वह उन लड़ाइयों से भी है जिनकी शुरुआत की गयी है! यह सब कारणों से है – हाय इतना ज्यादा खून! इतना ज्यादा खून (भजन संहिता 106:37; नीतिवचन 1:16)! हाय, हाय, इतनी दुष्टता, कितने दुष्ट है ये राजनीतिज्ञ!
भजन संहिता 106:37 उन्होंने अपने बेटे-बेटियों को पिशाचों के लिए बलिदान किया; और अपने निर्दोष बेटे-बेटियों का लहू बहाया जिन्हें उन्होंने कनान की मूर्तियों पर बलि किया, इसलिए देश खून से अपवित्र हो गया।
नीतिवचन 1:16 क्योंकि वे बुराई ही करने को दौड़ते हैं, और हत्या करने को फुर्ती दिखाते हैं।
इसलिए एलिशेबा मैं तुम्हें कहता हूँ, डोनाल्ड ट्रम्प राजनेताओं का खेल नहीं खेलता। वह वो शब्द बोलता है जो लोग बोलना चाहते हैं – कम से कम वे जिनके अंदर कुछ नैतिकता बाकी है। और वे जो इस देश से प्रेम करते है। वह एक राजनीतिज्ञ की तरह नहीं बोलता।
एलिशेबा: अभी बहुत कुछ है जो मैं बता सकती हूँ लेकिन अगर मैंने बताया तो वह हार जाएगा! (एलिशेबा हँसते हुये)। मैं बस इतना ही कहूँगी! कुछ चीजें है जो एक भविष्यवक्ता को बताना वर्जित है। मैं ऐसा नहीं करूंगी!
पर पिता याह ने उसके बारे में मुझे कुछ बातें बताई है। और डोनाल्ड ट्रम्प को एकदम, पूरी तरह से याहुशुआ के तरफ खींचा जा रहा है और येहूदी के परिवार में ही उसकी बेटी की शादी हुई है [9]। डोनाल्ड ट्रम्प के दिल में येहूदियों के लिए प्यार है। अब्बा याह बस मुझे इतना कहने की इजाजत दे रहे हैं।
भविष्यवाणी जारी होता है…
वह वास्तव में इस्राइल से प्रेम करता है। वह वास्तव में इस्राइल का सच्चा मित्र होगा।
एलिशेबा: अब्बा याह कह रहे हैं…
भविष्यवाणी जारी होता है…
…की उसकी बेटी ही है जिसने उसके हृदय में इस्राइल के लिए प्रेम भरा है…
एलिशेबा: और मैं बार-बार यह पवित्र वचन सुन रही हूँ, “और एक छोटा बच्चा उनकी अगुवाई करेगा” (यशायाह 11:6)।
खैर, अब्बा याह क्या आप कुछ और कहना चाहते हैं? आज, जो भी आज डेट है, हम स्वीकृति से खड़े होते हैं। हम कुछ लिखेंगे – आप कहें की एजरा को क्या लिखना चाहिए। और मैं स्वीकृति में खड़ी रहूँगी क्योंकि वह कम बोलता है।
एलिशेबा: [वह बोलते हुये जो वह स्वर्ग से सुनती है और जिसे उसका बोलना है] और हम स्वीकृति में खड़े होंगे। और हम लोगों से कहेंगे और हम एक विडियो बनाएँगे जिसमे हम यह कहेंगे की अमाइटिविंड मिनिस्ट्री डोनाल्ड ट्रम्प का अपने प्रार्थनाओं के साथ समर्थन करती है: पहले उसके उद्धार के लिए; और फिर अब्बा याह आप उसके द्वारा वाईट हाउस में लगे खून के धब्बों को साफ करेंगे।
भविष्यवाणी समाप्त
एलिशेबा: मैं बस इतना ही सुन पा रही हूँ।
एजरा: धन्यवाद! हम आपकी प्रशंसा करते हैं, अब्बा याहुवे! धन्यवाद याहुशुआ! धन्यवाद इम्मायाह हमें यह पुष्टीकरण देने के लिए की वही वह राष्ट्रपति हैं जिसे आप तैयार कर रहे थे। और मैं एलिशेबा के साथ बात कर रहा था और यह भविष्यवाणी की प्राप्ति हुई। और यही सत्या है!
एलिशेबा: हाँ!
एजरा: इसलिए हम उसका 100 प्रतिशत समर्थन करते हैं, अब्बा याहुवे। क्योंकि यही आपकी इच्छा है की वह राष्ट्रपति बने और वाईट हाउस से सारी गंदगी को साफ करे। इसलिए हम आपके आभारी हैं अब्बा याहुवे इस प्रकाशित वचन के लिए और उस वचन के लिए जो आपने जनता के लिए दिया है। हम आपके पवित्र नाम को महिमित करते हैं अब्बा याहुवे, याहुशुआ हामशीहाख़ के नाम में! आमीन!
एलिशेबा: हर हम बस यह प्रार्थना करते हैं पिता की लोग समझेंगे की यही आपकी योजना है। यही, यही, यही आपकी योजना है। हम यह जोखिम उठा रहें हैं पिता। मुझे पता था, मुझे पता था, मुझे पता था, मुझे ‘obamanation’ के बारे में पहले से ही पता था और मैंने लोगों को बताया था।
पर अब पिता हम डोनाल्ड ट्रम्प की आत्मा के उद्धार के लिए प्रार्थना करते हैं। लोगों को ये बात बहुत, बहुत गंभीरता से लेना चाहिए और इस व्यक्ति के लिए प्रार्थना करना चाहिए! क्योंकि उसके हृदय में याहुवे ने पहले से ही वह इच्छाएं डाल दी है और उसे पता भी नहीं वह कितना बदल चुका है, याहुशुआ हामशीहाख़ के नाम में।
तो फिर ये [हँसते हुये]…मेरे मन का एक हिस्सा कहता है, “हे पिता मैं पहले से ही दुविधा में हूँ नए अगुवाई के घोषणा के कारण,” और आप अभी कह रहे हैं, “और आगे बड़ उसी काँपते हुये पैरों से एलिशेबा और एजरा!” पर धन्य हो याहुशुआ, आप ही हैं जो इन अंगों को टूटने नहीं देते! इसलिए हम आपको महिमा देते हैं पिता! हम आपको धन्यवाद कहते है और प्रशंसा करते हैं!
मेरे अनमोल जन जो AmightWind Ministry को एक आशीष समझते हैं, आप कोई भी भाषा बोलते हों, मैं आपको धन्यवाद देती हूँ प्रार्थनाएँ शुरू करने के लिए की डोनाल्ड ट्रम्प में अब्बा याह की जो मर्जी है वह पूरी हो और वह अपने घुटनों में आकार याहुशुआ को अपना मसीहा स्वीकार करे!
क्योंकि जब वह ऐसा करेगा वह ऐसा राष्ट्रपति होगा जो पहले कभी न हुआ था। और इसका प्रभाव सारी दुनिया के देशों पर पड़ेगा!
और हम आपका धन्यवाद करते हैं अब्बा याहुवे, याहुशुआ हामशीहाख़ के नाम में। हम आपकी प्रशंसा करते हैं, हम आपकी प्रशंसा करते हैं, हम आपकी प्रशंसा करते हैं! हम आपकी प्रशंसा करते हैं अब्बा याहुवे की आपने एक ऐसे व्यक्ति को खड़ा किया जिसके बारे में कोई कल्पना नहीं कर सकता था! और आप वह कर रहे हैं! और मैं बार-बार वह घोड़ों का रेस देख रही हूँ, पिता, और वह निश्चित ही प्रथम चल रहा है याहुशुआ हामशीहाख़ के नाम में! और मुझे यही कहना था!
एजरा: आमीन!
एलिशेबा: तुम कुछ कह रही हो? ओ अच्छा! कथरिनयाह ने कोई दर्शन देखा है! और भी दर्शन।
कथरिनयाह: मैं उसे (एलिशेबा को) पूछ रही थी की क्या मैं वह सब के साथ सांझा कर सकती हूँ जो मैंने देखा है। एक दो चीजें हैं। मैंने उसे (एलिशेबा को) याहुशुआ के सामने झुकते हुये देखा और उनका हाथ उसके सर पे था।
एलिशेबा: ओह! धन्यवाद! मुझे उसकी जरूरत थी!
कथरिनयाह: और फिर…
एलिशेबा: और एजरा बिलकुल यहीं है, जहां भी मैं हूँ।
कथरिनयाह: तो, मैं सुन रही थी और मैंने एक ब्रैड का स्लाइस देखा और उसके ऊपर कालीमिर्च की परत चड़ी हुई थी। ब्रैड के ऊपरी भाग को नोच लिया गया था। मुझे लगता है की वह डोनाल्ड ट्रम्प का प्रतिनिधित्व करता है – जैसे ऊपरी भाग को नोच लिया गया हो, और लगभग आधा इंच ऊपर से उखड़ा है जिस कारण नीचे का सफेद भाग दिख रहा है। क्या इसका कोई मतलब निकाल रहा है?
एलिशेबा: हाँ! एक कालीमिर्च की परत है…
कथरिनयाह: पर ऊपर कालीमिर्च है जो काले धब्बे हैं, समझ रही हो ना?
एलिशेबा: अच्छा। हाँ।
कथरिनयाह: पर उसके नीचे सफेद है। तो हम उसे प्रार्थना में उठाते है, आपकी ओर पिता।
एलिशेबा: मैं बस यह प्रार्थना करती हूँ पिता, याहुशुआ हामशीहाख़ के नाम में – आपको पता है वह गोपनीय स्वप्न में आपने बताया था जो मैं दुनिया के सामने नहीं प्रकाश करूंगी। हम सायद उस स्वप्न का डेट निकाल सकते है जब मैंने YDS को प्रार्थना आरंभ करने को कहा था।
मैं नहीं करूंगी। मैं नहीं … डोनाल्ड ट्रम्प का एक रहस्य हैं जो आपने मुझे सौंपा है। मैं प्रार्थना करती हूँ पिता की वह स्वप्न बिलकुल सत्या हो जाए पिता, याहुशुआ हामशीहाख़ के नाम में। और डोनाल्ड ट्रम्प इस मिनिस्ट्री का दोस्त बनेगा। और वह इन भविष्यवाणियों से सीखेगा जो उसने पहले नहीं जाना था याहुशुआ के नाम में। और मैं उसे स्वप्न के हर भाग को स्वीकार करती हूँ, याहुशुआ के नाम में।
एजरा: आमीन! आमीन!
एलिशेबा: अदभुत! अदभुत! अदभुत! अदभुत! किसने सोचा होगा की ऐसा होगा!
रिकॉर्डिंग समाप्त
और मैं यह जोड़ना चाहती हूँ। वह बात जो औडियो से काट दी गयी थी। प्रार्थना करें, समर्थन करें और उसे वोट दें।
इसी तरह बोला और लिखा गया याहुशुआ के नाम में,
जून 29, 2016
प्रेरित, भविष्यवक्ता एलिशेबा एलियाहु
1. एलिशेबा इतनी अभिषेकित है की कभी-कभी यह पता चलाना मुश्किल होता है की वह खुद बोल रही है या याहुवे उसके माध्यम से बोल रहे हैं। इसलिए उसके बोलने के बाद हमने कई पंक्तियों में “भविष्यवाणी जारी होता है…” लिखा है ताकि आपको समझ आए की वह याहुवे या याहुशुआ बोल रहे हैं।
2. अगर याह गधे के मुंह से बोल सकते हैं तो इससे यह साबित होता है की वह जिसे मर्जी चुन सकते हैं, भले वह डोनाल्ड ट्रम्प हो या एलिशेबा और एजरा! इसे फर्क नहीं पड़ता की दूसरा क्या अपेक्षा करता है, ना ही इससे फर्क पड़ता है की दूसरा उसे काबिल समझता है या नहीं!
3. बिलाम (Balaam) के गधी की कहानी गिनती 22 में लिखी है। वह एक ऐसा घमंडी इंसान के बारे में है जिसे याह ने झुकाया था। यह पता होने के वावजूद की याहुवे नहीं चाहते थे की वह इस्राइल को श्राप दे और न ही मोआबी राजा के पास जाए (गिनती 22:12-13), वह जिद्द करता है और उनके निर्देश की अवहेलना करता है (गिनती 22:19)। याहुवे क्रोधित होते (गिनती 22:22) हैं पर फिर भी बिलाम को जाने की अनुमति देते हैं ताकि उसे सबक सीखा सकें। याह फिर एक स्वर्गदूत भेजते हैं जो उसके मार्ग को बाधित करता है और एक मामूली गधी को बोलने की छमता देकर उसके माध्यम से याह बिलाम के अहंकार को तोड़ते हैं (गिनती 22:28-30)। गधी बिलाम की नहीं याह की आज्ञा का पालन करती है (गिनती 22:22-35)। बाद में बुतपरस्त राजा बालाक इस्राइल को बिलाम के माध्यम से श्रापित नहीं कर पाता; बल्कि बिलाम इस्राइल को तीन बार आशिशित करने को मजबूर हो जाता है (गिनती 23:7-10, 23:18-24, 24:3-9)। उन्हें वास्तव में याहुवे के सर्वोच्च सत्ता, महानता और पवित्रता का ज्ञान मिल जाता है (गिनती 23:19-21) और बदले में एक भविष्यवाणी का उदय होता है की इस्राइल की ही अंतिम विजय होगी मोआब के विरुद्ध, मसीहा के माध्यम से – “याकूब में से एक तारा उदय होगा” ((गिनती 24:14-19)। उसी तरह याह की इच्छा पूरी हुई जिस तरह यह भविष्यवाणी कहता है—उस समय और बाद में भी। बाद में जब बिलाम पूरी तरह गुमराह हो गया (गिनती 31:16; यहूदा 1:11; प्रकाशित वाक्य 2:14), उस समय याह की इच्छा थी की वे उसे दंड दें (यहोशू 13:22; 2 पतरस 2:15)।
4. इसके कई मतलब हो सकते हैं, की हम: [1] डोनाल्ड ट्रम्प के लिए वैसे ही प्रार्थना करें जैसे हमने कालेब के लिए किया था और साधारण रूप से प्रार्थना करें जैसे हमें पवित्र आत्मा से निर्देश मिलती है; और ऐसे भी [2] प्रार्थना करें की ट्रम्प वह सब कुछ करे पाये जो हो सकता है पवित्रता के लिए; और उसके लिए विशेषकर प्रार्थना करें की वह वाईट हाउस को आध्यात्मिक रूप से निर्दोषों के लहू के दाग से साफ कर सके।
5. मोलेक – एक कैनेनिट देवता जो बच्चों की बली मांगता है और आज भी शैतान को पूजने वाले विशिष्ट वर्ग के लोग इसकी पुजा और अर्चना करते हैं।
6. भविष्यवक्ता एलिशेबा ने एक बड़ा, हाइ प्रैशर में पानी निकालने वाला, अग्नि शमन पाइप देखा, वह छोटा साइज़ का बगीचा वाला पाइप नहीं।
7. ओबामा-नेसन (Obama-Nation) ओबामा और नेसन दो शब्दों से मिलकर बना है जो अंग्रेज़ी शब्द abomination के समान सुनाई पड़ता है और जिसका मतलब है घृणा या नफरत तुल्य। पिता याहुवे ओबामा के राज में अमरीका में पास किए गए घृणित कानूनों की तरफ इशारा कर रहे हैं। विशेषकर सैमलांगिकता और सैमलांगिक विवाह को इस तरह पेश करना की वह सही है, जबकि वह घृणा योग्य है। याहुवे अमरीका को एक घृणा योग्य देश मानते हैं ओबामा के नेतृत्व में उसके अधर्मिकता के लिए।
8. यहाँ अब्बा याह ओबामा के जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट) को लेकर उठे विवाद की बात कर रहे हैं। यह मुद्दा डोनाल्ड ट्रम्प ने उठाया था और ट्रम्प को उसके लिए आरोप और उपहास का सामना करना पड़ा।
9. एक और वचन जो याहुशुआ में मेरे भाई जेम्स को याह ने दिया था ट्रम्प के निर्वाचित होने से ठीक एक दिन पहले!
हे मेरे प्रिय दुल्हन। मैं तुम्हारे प्रार्थनाओं को सुन रहा हूँ। अपने विश्वास पर खड़े रहो और आज मैं दोनोवन (Donovan) के मुंह से बोलूँगा। ओह क्रिस्टीना, आज की रात मैं तुम्हें अभिषेकित करता हूँ। मैंने अपनी शांति तुम्हें दे रहा हूँ। मेरे बच्चों आनंदित हो क्योंकि मैं तुम्हारी जगह कारवाई करूंगा। मैं तुम्हारे प्रार्थनाओं को सुनता हूँ। मैंने डोनाल्ड ट्रम्प को इस दुनिया में शोर मचाने के लिए और वॉशिंग्टन डीसी से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए भेजा है। मेरे क्रोध को शांत करने के लिए, गर्वपात को रोकने, सैमलांगिक विवाह को रोकने, और सरकार के उच्च पदों में बैठे दुष्ट लोगों को हटाने (के लिए भेजा है)। क्या वे डोनाल्ड ट्रम्प को चुनेंगे? क्या वे मुझे खुश करेंगे?
या वे अपने बर्बादी को चुनेंगे। समय बताएगा जैसे इस चुनाव का नतीजा आयेगा। मुझ पर भरोसा रखो। मैं तुम्हें निराश नहीं करूंगा। मैं तुम्हें धोखा नहीं दूंगा जैसे ये भ्रष्ट प्रशासन और नेता, और ये शैतान के बच्चों ने तुम्हें दिया है। उस ट्रोजन हॉर्स (Trojan Horse) से बच के रहना। मैंने तुम्हें एलिशेबा एलियाहु, मेरी भविष्यवक्ता के माध्यम से सावधान किया है। मैंने तुम्हें सावधान किया है और फिर कर रहा हूँ। मुझे खुश करो मेरे बच्चों। मैं तुम्हें आशिशित करूंगा अगर तुम मुझे खुश करोगे। मेरे पास और भी है बताने को पर वह दूसरे वक्त के लिए है। मैं तुम्हें प्रेम करता हूँ मेरी दुल्हन। मैं तुम्हें बहुत प्रेम करता हूँ। मेरा अनुसरण करो इसे पहले की देर हो जाये। अपना भरोसा मुझ पर रखो। यह मत भूलो की विश्वास डर के विपरीत है। अपने विश्वास को अमल में लाओ। चुनाव सेंटर में जाकर अपने विश्वास का प्रमाण दो, वचन को कार्य में लाने वाला बनो केवल उसे सुनने वाला नहीं।
मैं मेरे उन बच्चों से खुश हूँ जिन्होंने वोट दिया है। मैं बहुत खुश हूँ। इस महान कार्य को जारी रखो और मेरे राज्य की स्थापना करो। वे अनमोल हैं जो मेरे बताए मार्ग में चलते हैं। तुम पवित्र हो जो मेरे धर्म उपदेशों को मानते हो। कर्म करने वाले बनो केवल सुनने वाले नहीं। तुम चमत्कारों को देखोगे जब तुम विश्वास के साथ कार्य करोगे। इसलिए अभी कर्म करो इससे पहले की बहुत देर हो जाये। विश्वास डर के विपरीत है। डर चिंता को आमंत्रित करता है और उससे मेरा अनादर होता है। मेरी नजर में नेक बनो वे जो खुद को मेरे कहलते हो। मेरे सामने पवित्र बनो जो मेरे नाम पुकारते हो।
मैं तुम्हें खुश करूंगा मेरी दुल्हन पर उससे पहले तुम्हें मुझे खुश करना होगा। मेरी नजर में अपवित्र मत बनो, नेक और पवित्र रहो! मेरी आज्ञाओं का पालन करो! पवित्रता के मार्ग में चलो! नहीं तो तुम्हें महाविपत्ति के समय चलना होगा और हो सकता है नर्क में भी अगर तुमने प्रायश्चित नहीं किया! आज रात प्रायश्चित के लिए मेरी विनती और निर्देश को सुन लो! जो मेरी आवाज को सुन सकता है वह मेरी बात भी मानता है! अपने हृदय को खोलो और उसे छुपाओं नहीं क्योंकि मैं एक ज़िद्दी दुल्हन या अपवित्र पत्नी को स्वीकार नहीं करूंगा। मेरे नजरों से दूर रह अवज्ञाकारी दुल्हन! मैं तुम्हें आज की रात सावधान कर रहा हूँ! पवित्र बन जैसे मैं पवित्र हूँ!
अब मैं इतने में समाप्त करूंगा। आज्ञाकारी बनो और तुम जियोगे। आज्ञाकारी बनो और तुम जियोगे।